बुजुर्ग ने चरित्र शंका में कर दी पत्नी की हत्या और रात भर…- भारत संपर्क

0
बुजुर्ग ने चरित्र शंका में कर दी पत्नी की हत्या और रात भर…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर थाना क्षेत्र के खुटाघाट के पास ग्राम पंचायत कार्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है,जहाँ 78 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी 55 साल की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और रात भर कमरे में लाश के साथ रहा। कर्रा में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग की यह तीसरी शादी थी ।पहली पत्नी का देहांत हो चुका है और दूसरी उसे छोड़ गई, जिसके बाद घासीराम यादव ने पुनीता यादव के साथ विवाह किया था। दोनों ही उम्र दराज थे लेकिन बताते हैं कि घासीराम अपनी पत्नी पुनीता के चरित्र पर शंका करता था और इस कारण से अक्सर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था।

बुधवार रात भी खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। इस दौरान घासीराम का पुनीता यादव के साथ एक बार फिर विवाद हुआ। गुस्से में उसने पुनीता यादव की गला दबाकर हत्या कर दी। पुनीता यादव की लाश सोफे पर ही पूरी रात पड़ी रही और घासीराम यादव रात भर उसके सामने बैठा रहा। सुबह देर तक जब घासीराम यादव और पुनीता यादव के कमरे का दरवाजा नहीं खुला और दोनों बाहर नहीं आए तो परिजनों को संदेह हुआ। घटना के समय घासीराम यादव का बेटा कृष्णा यादव और उसका पूरा परिवार घर पर ही था लेकिन किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगी कि घर में इतनी बड़ी घटना हो गई है।

खैर दोनों के कमरे से बाहर नहीं आने पर कृष्णा यादव ने खिड़की से आवाज लगाई तो घासीराम यादव ने बताया कि उसने पुनीता यादव की हत्या कर दी है ,साथ ही उसने कहा कि वह दरवाजा तभी खोलेगा जब पुलिस आएगी। शायद घासीराम यादव को इस बात का डर था कि पुनीता की हत्या कर देने की वजह से परिजन उसकी पिटाई करेंगे। खैर थोड़ी देर में ही रतनपुर पुलिस पहुंच गई, जिसने हत्या के आरोप में घासीराम यादव को गिरफ्तार कर लिया, तो वहीं पुनीता यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: 2 लाख का लोन देने के नाम पर 76 हजार की ठगी,  2 आरोपी हरियाणा से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: कत्ल या सुसाइड… आखिर 12वीं की छात्रा अंजलि की मौत का क्या है राज? – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री श्री साय ने दुर्ग नगर में किया 23 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न…- भारत संपर्क| चक्रधर नगर रेलवे फाटक 28 सितम्बर को रात्रि 8 बजे से अगली सुबह 8 बजे तक सड़क यातायात … – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओपन पोर्स से हैं परेशान तो मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट का बताया ये नुस्खा करें ट्राई