एक पैर से दिव्यांग थी बुजुर्ग मां, बेटे ने पहले पटका फिर जिंदा जलाया… तड़… – भारत संपर्क

0
एक पैर से दिव्यांग थी बुजुर्ग मां, बेटे ने पहले पटका फिर जिंदा जलाया… तड़… – भारत संपर्क

देवास में शराबी बेटे ने उतारा मां को मौत के घाट
मध्य प्रदेश के देवास जिले से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां आरोपी बेटे ने अपनी ही मां को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद मां ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. आरोप है कि यह आरोपी बेटा शराबी है और इसकी मां एक पैर से दिव्यांग थी. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आज यानि 22 फरवरी को उसकी कोर्ट में पेशी है.
यह घटना देवास जिले के आदिवासी बाहुल्य उदयनगर थाना क्षेत्र के झुलादड़ में घटी है. यहां 70 वर्षीय दिव्यांग भीनका बाई अपने बेटे धनसिंह,पोते और पोते की बहू के साथ रहती थी. भीनका बाई के पति और बेटे धनसिंह की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है. 20 फरवरी की रात जब धनसिंह नशे की हालत में घर आया तो बुजुर्ग मां इस बात से नाराज हो गई . इसके बाद भीनका बाई और बेटे धनसिंह के बीच कुछ कहा-सुनी हुई. इस दौरान धनसिंह का बेटे और बहू रिश्तेदारी में किसी से मिलने गए हुए थे.
बातों ही बातों में यह कहा-सुनी बड़े विवाद में बदल गई. धनसिंह को मां का गुस्सा करना रास नहीं आया. उसने खाट पर लेटी दिव्यांग मां को सबसे पहले नीचे पटक दिया. इसके बाद घायल मां जोर-जोर से रोने लगी लेकिन इतने से भी इस कलयुगी बेटे का मन नहीं भरा, इस दौरान धनसिंह घर के बाहर गया और बाहर रखी मक्का की सुखी कड़प अंदर ले आया और अपनी मां के ऊपर लाकर डाल दी.
ये भी पढ़ें

जलाया मां को जिंदा
इसके बाद शराबी बेटे ने माचिस से आग लगाकर मां को जिंदा जला दिया. भीनका बाई रोती-रही चिखती रही, लेकिन बेटे पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. कुछ ही देर में मां की मौत हो गई. महिला की चीख-पुकार सुन वहां इलाके के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी धनसिंह को गिरफ्तार कर लिया और शव को बरामद किया. पुलिस की टीम ने शराबी बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली और आज यानि 22 फरवरी को उसकी कोर्ट में पेशी है.
रिपोर्ट- मोहम्मद एस. खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क| 3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क