जमीन और पैसे के विवाद में बुजुर्ग ने अपने बड़े भाई पर किया…- भारत संपर्क

जमीन के टुकड़े के लिए भाई ही भाई के खून का प्यासा हो गया। मस्तूरी के ग्राम कोसम डीह में बड़े भाई पर जानलेवा हमला करने वाले बुजुर्ग छोटे भाई को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी मिली की जमीन बंटवारे एवं पैसे की लेनदेन के विवाद में आरोपी ने अपने ही भाई पर यह जान लेवा हमला किया था ।जमीन और पैसे के लेनदेन के मामले में कोसम डीह में रहने वाले बिसाहू राम डेहरिया पर गणेश राम डेहरिया ने लोहे के पाइप से प्राण घातक हमला कर दिया। दोनों के बीच काफी दिनों से रंजिश थी। घायल अवस्था में बिसाहू राम को पहले मस्तूरी और फिर बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया। अपने ही भाई पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 68 वर्षीय गणेशाराम डेहरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि अपने उम्र के आखिरी पड़ाव में भी जमीन और पैसों का इतना लालच कि अपने ही सगे भाई की भी जान लेने से कोई गुरेज नहीं।
error: Content is protected !!