गर्मी के साथ बढ़ रहा चुनावी पारा, वोटर हैं कूल- भारत संपर्क

0

गर्मी के साथ बढ़ रहा चुनावी पारा, वोटर हैं कूल

कोरबा। भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी चुनावी मैदान में मतदाताओं को लुभाने और रिझाने वादों और गारंटी का दावा भी कर रहे हैं। उम्मीदवारों ने सघन प्रचार शुरू कर दिया है। ज्यादातर मतदाता शांत नजर आ रहे हैं। वे अपनी मन की बात बताने के बजाय उम्मीदवारों और प्रचारकों की बातों और वादों को तौल रहे हैं। या यूं कहें कि अपनी आकांक्षा और उम्मीदों की कसौटी पर दोनों ही दलों के उम्मीदवारों को तौल रहे हैं। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता अगर-मगर नहीं करते हैं। उन्होंने अपना फैसला तो कर लिया है पर खामोशी की ऐसी चादर ओढ़ रखी है, जिसे पहचानना और परखना राजनीतिक दल के नेताओं और प्रचारकों के लिए कठिन ही जान पड़ता है। कोरबा के रण में राजनीति का पारा अब चढऩे लगा है।भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणाओं को पूरा करने दी गई गारंटी और सरकार बनने के बाद तीन महीने के भीतर एक-एक पूरा की गई गारंटी के दम पर मतदाताओं के बीच माहौल बना रही हैं और वोट मांग रही हैं। गारंटी के अलावा भ्रष्टाचार को भी मुद्दा बनाते दिखाई दे रही हैं। कांग्रेस की उम्मीदवार व संसद ज्योत्सना महंत घोषणा पत्र को सामने रखकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करते दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा इलेक्टोरल बांड, ईडी, आईटी व एसीबी की कार्रवाई को भी जनता के बीच प्रभावी ढंग से रख रही हैं।इन सब के बीच जनता शांत है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…