जंगली जानवर के शिकार के लिए बिछाए करंट तार ने तमाम की दो…- भारत संपर्क

0

जंगली जानवर के शिकार के लिए बिछाए करंट तार ने तमाम की दो जिंदगी, करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

कोरबा। जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला में सोमवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो ग्रामीण युवकों की करंट से मौत होने की खबर आम हुई। बताया जा रहा है कि गांव से गुजरे 11केवी करंट प्रवाहित तार से किसी ग्रामीण के द्वारा शिकार करने के लिए जीआई तार आम चालू रास्ते पर घोर लापरवाही पूर्वक बिछाया गया था। यह तार बहुत महीन और जमीन से लगा था। इसी रास्ते से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे दो युवक जद में आ गए। करंट लगने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। करंट से दो युवकों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया।ग्राम बेला निवासी दो युवक नारायण कंवर पिता करम सिंह 35 वर्ष व टिकेश्वर राठिया पिता बृजलाल 32 वर्ष ग्राम टापरा की ओर से बेला आ रहे थे। इस दौरान दोनों युवक उक्त तार के संपर्क में आ गए और बुरी तरह झुलस कर दोनों का करुणान्त मौके पर ही हो गया। हादसे की खबर फैलते ही गांव में खलबली मच गई। सूचना पर बालको थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। मौके तक चारपहिया वाहन जाने का रास्ता नहीं है। पुलिस किसी तरह घटनास्थल पहुंची और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए रात करीब 10:45 बजे पंचनामा बाद शव को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा स्ट्रेचर में दोनों शवों के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पैदल तय की गई, तब जाकर एम्बुलेंस तक पहुंचे। मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। मृतकों के परिजनों में कोहराम व गांव में शोक मिश्रित सन्नाटा पसर गया है। किसने करंट तार बिछाया था इसकी जांच चल रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…| BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा – भारत संपर्क