विद्युत कर्मियों ने ज्वलंत मुद्दों पर लिया आंदोलन का निर्णय- भारत संपर्क

0

विद्युत कर्मियों ने ज्वलंत मुद्दों पर लिया आंदोलन का निर्णय

कोरबा। पुरानी पेंशन की बहाली, आवासों का किराया वृद्धि वापस करने, कर्मचारियों की भर्ती, पदोन्नति, पदों की पुनर्संरचना, ओवरटाइम, सी ऑफ सुविधा, अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन, इंसेंटिव सुविधा बहाली, ठेका श्रमिकों के हितों के लिए बनाए गए श्रम कानूनों का अनुपालन जैसे आदि ज्वलंत मुद्दों को लेकर डीएसपीएम संयंत्र के फेडरेशन 01 के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि जल्द ही सभी कर्मचारियों के साथ उक्त ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा कर फेडरेशन 01 के महासचिव आरसी चेट्टी के नेतृत्व में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही तीनों संयंत्रों डीएसपीएम, कोरबा पश्चिम और मड़वा में उक्त मुद्दों पर सभी कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। जिसके बाद गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया जाएगा। मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। बैठक में प्रांतीय संगठन सचिव सरोज राठौर, प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास, प्रांतीय जोनल सचिव घनश्याम साहू, महामंत्री कार्यालय सचिव बलजीत कंवर, डीएसपीएम शाखा अध्यक्ष संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष रवि चौहान, उपकोषाध्यक्ष राकेश चौरसिया, सहसचिव सतीश वर्मा, रजनीकांत कुर्रे, संगठन सचिव चित्रेश हनोतिया, कार्यालय प्रभारी मधु धीवर, बंशीलाल मंडावी, कार्यकारिणी सदस्य हरीश ठाकुर, रामशंकर राठौर, सीएस जायसवाल, अनुराग डहरिया, निलेश निर्मलकर, रूपेश भास्कर, नरेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…| BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा – भारत संपर्क| रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क