Electricity Bill Reduce: AC, कूलर, पंखे ने बढ़ा दिया बिल? ये डिवाइस करेगी आपकी… – भारत संपर्क

0
Electricity Bill Reduce: AC, कूलर, पंखे ने बढ़ा दिया बिल? ये डिवाइस करेगी आपकी… – भारत संपर्क
Electricity Bill Reduce: AC, कूलर, पंखे ने बढ़ा दिया बिल? ये डिवाइस करेगी आपकी टेंशन कम

आपके टेंशन को कम करेगी ये डिवाइस

गर्मियों के मौसम में बिजली के बिल की टेंशन हर किसी के सिर चढ़ कर बोलती है. एसी, कूलर और पंखें आदि चलने के वजह से बिजली का बिल बढ़ कर आता है. ऐसे में समझ नहीं आता है कि एसी को चलाएं या बंद कर दें. लेकिन आपको इस कंफ्यूजन में नहीं रहना पड़ेगा. आप गर्मियों में एसी की हवा का मजा ले सकते हैं इसके लिए बस आपको ये छोटा सा डिवाइस अपने घर में लगाना होगा.

इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस

PUNZONE Super Maxx Power एक इलेक्ट्रिसिटी सेवर डिवाइस है. ये डिवाइस वोल्टेज स्टेबलाइजर की तरह भी काम करता है. अगर वोल्टेज ऊपर – नीचे होता है, तो उसे स्टेबलाइज करने में मदद करता है. ये डिवाइस आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर काफी सस्ता मिल रहा है. वैसे इस डिवाइस की ओरिजनल कीमत 1,499 रुपये है लेकिन आप इसे 73 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 398 रुपये में खरीद सकते हैं.

Electricity Saving Device

Electricity Saving Device

ये डिवाइस करेगा बिल आधा

MD Proelectra को आप रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपके बिल को आधे से भी कम कर देगा, इस डिवाइस को आप 67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 720 रुपये में खरीद सकते हैं. ये एक किलोवाट ही नहीं 5 से 9 किलोवाट ऑप्शन में भी मिल रही है.

ये भी पढ़ें

40% बिल कम

KEYORA Turbo Maxx Power डिवाइस आपकी टेंशन को कम कर सकता है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये आपका 40 प्रतिशत बिल कम कर सकता है. इस डिवाइस को आप 34 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 398 रुपये में खरीद सकते हैं.

बिल कम करने का आसान तरीका

Wingwon Super Maxx Heavy Duty इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस आपको अमेजन पर मात्र 549 रुपये में मिल रहा है. इसमें आपको एक साथ एक मुफ्त मिल रहा रहा है.

इन डिवाइस को लगाने के साथ-साथ आपको अपने इलेक्ट्रिसिटी डिवाइस के इस्तेमाल पर ध्यान देना होगा. बिना जरूरत के डिवाइस को बंद करके रखें केवल जरूरत के समय पर ही चलाएं. एलईडी बल्ब आदि यूज करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क