विद्युत कंपनी अध्यक्ष व फेडरेशन, 1 की बैठक 9 सितंबर को- भारत संपर्क
विद्युत कंपनी अध्यक्ष व फेडरेशन, 1 की बैठक 9 सितंबर को
कोरबा। विद्युत कंपनी के अध्यक्ष डॉ रोहित यादव को छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 के महासचिव आरसी चेट्टी द्वारा दिए गए 7 सूत्रीय ज्ञापन पर उप महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध) ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 9 सितंबर को कंपनी प्रबंधन एवं फेडरेशन पदाधिकारियों की द्विपक्षीय वार्ता रखी गई है। अधिकारी/कर्मचारी के हितों से जुड़े इस महत्वपूर्ण बैठक में कंपनी अध्यक्ष यादव के साथ तीनों कंपनियों के प्रबंध निदेशक एवं मानव संसाधन विभाग के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की बहाली, तीनों कंपनियों के मानव संसाधन विभाग के एकीकरण, कैरियर प्रोग्रेशन, पुनर्पदसंरचना, रिक्त पदों पर भर्ती एवं पदोन्नति अहर्ता में शिथिलता प्रदान करने, संविदा लाइन कर्मियों के नियमितीकरण, कार्यालय सहायक श्रेणी 3 कर्मचारियों की पांच वर्ष सेवा आधार पर पदोन्नति, निर्धारित अहर्ता रखने वाले अनेक वर्षों से कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सशर्त डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर नियुक्ति किए जाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।