भीषण गर्मी में बार बार गुल हो रही बिजली, लचर आपूर्ति…- भारत संपर्क

0

भीषण गर्मी में बार बार गुल हो रही बिजली, लचर आपूर्ति व्यवस्था ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

कोरबा। प्रदेश का पॉवर हब कोरबा। यहां की बिजली से प्रदेश ही नहीं, कई अन्य राज्य भी रोशन होते हैं। लेकिन कोरबा में बिजली की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो पा रही है। बार-बार पॉवर कट होने से बत्ती गुल हो रही है। इसका असर लोगों के जनजीवन पर पड़ ही रहा है, कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इधर छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी के आउटेज रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अप्रैल की पहली तारीख से 20 मई तक कोरबा शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली लगभग 110 बार बंद हुई। यानी औसत हर दिन दो से तीन बार बिजली कटी। हालांकि यह पॉवर कट घोषित नहीं है, बल्कि जितनी बार भी बिजली बंद हुई। उसके अधिकतर कारण तत्कालीक बने। जैसे आकाशीय गरज-चमक के साथ बिजली, आंधी-तूफान और इस बीच हुई बारिश। मौसम ने बिजली वितरण में कई बार बाधा उत्पन्न किया। गरज-चमक के कारण कई क्षेत्रों में एंश्युलेटर खराब हो गए। आंधी तूफान के कारण भी बड़े पैमाने पर बिजली के खंभो को नुकसान पहुंचा। इसके अलावा बिजली वितरण कंपनी ने मानसून से पूर्व, जो मेंटेनेंस का काम किया। उसे भी आउटेज रिपोर्ट में शामिल किया गया है। बत्ती गुल होने के मामले न तो शहरी क्षेत्र में कम है और न ही ग्रामीण क्षेत्रों में। अभी स्थिति ऐसी है कि थोड़ी से हवा या गरज-चमक पर ही बिजली बंद हो जाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …