हाथी ने फिर मचाया उत्पात, दो ग्रामीणों की रौंदी फसल, लुदुखेत…- भारत संपर्क

0

हाथी ने फिर मचाया उत्पात, दो ग्रामीणों की रौंदी फसल, लुदुखेत व चचिया के जंगल होते पहुंचा जिल्गा

 

कोरबा। वनमंडल कोरबा के कोरकोमा जंगल में विचरणरत लोनर हाथी बीती रात लुदुखेत एवं चचिया के जंगल होते हुए अब जिल्गा पहुंच गया है। लोनर ने यहां पहुंचने से पहले चचिया में उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के धान की फसल को रौंद दिया जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। लोनर के जिल्गा क्षेत्र में पहुंचने की सूचना मिलने पर संबंधित अमला सतर्क हो गया है। लोनर की निगरानी करने के साथ जिल्गा व आसपास के गांवों में मुनादी कराने में जुट गया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र में लोनर हाथी विचरण कर रहा है अत: तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए जंगल की ओर न जाए तथा दूरी बनाए रखे। ज्ञात रहे एक दिन पहले इस लोनर हाथी कोरकोमा जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे गए ग्रामीणों से सामना हो गया था जिस पर लोनर ने ग्रामीणों पर हमला करने की कोशिश की थी। हाथी के हमले से बचने के लिए ग्रामीण भाग रहे थे। इसी दौरान गिरकर तीन लोग घायल हो गए। लोनर के क्षेत्र में मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। वन विभाग भी लगातार ट्रेकिंग में लगी हुई थी। बताया जाता है कि लोनर ने कल शाम होते ही आगे का रूख किया और लुदुखेत एवं चचिया के रास्ते जिल्गा पहुंचकर वहां के जंगल में डेरा डाल दिया। वर्तमान में लोनर की मौजूदगी इसी स्थान पर बनी हुई है। लोनर के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने से तेंदूपत्ता संग्राहकों को खतरा बना हुआ है। उधर कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के चोटिया एवं जटगा रेंज के जंगलों में बड़ी संख्या में हाथी अभी भी विचरण कर रहे हैं जिनकी निगरानी में वन विभाग जुटा हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*पूरी से माता विमला, माता लक्ष्मी सहित भगवान जगन्नाथ का नीलचक्र…- भारत संपर्क| DTU में विदेशी स्टूडेंट्स के लिए शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया, 8 जून तक करना होगा…| ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ में एक्टिंग ही नहीं, यहां से भी कमाएंगे टॉम क्रूज, चोरी छिपे… – भारत संपर्क| LSG के मालिक संजीव गोयनका भी हो गए दीवाने, RCB vs KKR मैच में जब दिखा ये अद… – भारत संपर्क| सकरी पुलिस ने किया शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच चोरी के…- भारत संपर्क