हाथी ने बाइक सवार पर किया हमला, पिकअप सवार लोगों ने बचाई जान- भारत संपर्क

0



हाथी ने बाइक सवार पर किया हमला, पिकअप सवार लोगों ने बचाई जान

कोरबा। बुधवार शाम 6:30 बजे चोटिया-कोरबी मुख्य मार्ग पर एक अधेड़ बाइक में सवार होकर चोटिया की ओर जा रहा था। मातिन दाई मंदिर के आगे एक छोटा पुल के पास जैसे ही पहुंचा कि एक दतैल हाथी ने उसे चपेट में ले लिया। वह घायल होकर गिर पड़ा। पीछे से आ रही एक पिकअप में सवार लोगों ने मदद की। झटपट घायल व्यक्ति और बाइक को पिकअप में लोड कर अंबिकापुर की ओर निकले। उक्त वाहन चालक भानु नामक व्यक्ति ने बताया कि घायल नशे में धुत्त होकर बाइक चला रहा था। दो दिन पहले दंतैल ने फुलसर सहित खडफ़डी पारा में खूब उत्पात मचाया था। जिसमें 3 किसानों के मकानों को उजाड़ कर तहत नहस कर दिया, फिर हाथियों का कटघोरा रेंज में उत्पात मचाना शुरू हो गया है। पिछले एक माह से लगभग 3 दर्जन हाथियों का चोटिया डंप एरिया में अड्डा बना हुआ है। इसके पूर्व शाम को हाथी चोटिया कोरबी मुख्य मार्ग डंप एरिया में करीब आधे घंटे तक चहलकदमी करते रहे। खबर लगने पर वन विभाग की टीम पहुंची तो हाथियों का झुंड मार्ग से जंगल की ओर बढ़े, तब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली और अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। हाथियों का आमदरफ्त कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र में हो रहा है और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आसपास के जंगल सहित माइंस डंप एरिया में तेंदू, एवं महुआ फूल एकत्रित करने में जुटे हुए हैं। जिससे कभी भी बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है।

Loading






Previous articleअगले 6 साल तक हो जाएगी कोयले की 1900 मिलियन टन खपत, लाइन निर्माण में हो रही देरी, रेल लाइन का काम है अधूरा
Next articleकांग्रेस की जांच टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर हासिल की जानकारी

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK में अचानक हुई नए खिलाड़ी की एंट्री, 81 मैच में ठोक चुका 123 छक्के – भारत संपर्क| कर्व्ड डिस्प्ले वाला Infinix Note 50s 5G+ लॉन्च, 64MP कैमरा के साथ मिलेंगे AI… – भारत संपर्क| खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए छत्तीसगढ़ मलखंब टीम का चयन…- भारत संपर्क| पूर्व एल्डरमैन ने 50 हजार लेकर महिला के साथ आठ बार किया…- भारत संपर्क| फर्जी डॉक्टर मामले में कांग्रेस की 24 को न्याय यात्रा — भारत संपर्क