अचानकमार टाइगर रिजर्व में हाथी ने महावत पर किया हमला, गंभीर…- भारत संपर्क

बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हाथी ने अपने ही महावत पर हमला कर दिया। इस हमले में महावत पंचराम बैगा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले कोटा अस्पताल और फिर सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया। फिलहाल, उनका इलाज जारी है, और वन विभाग इस मामले की जांच में जुट गया है।
कैसे हुआ हादसा?

घटना बुधवार शाम करीब चार बजे अचानकमार के सिहावल हाथी कैंप में हुई। महावत पंचराम बैगा रोज़ की तरह हाथी ‘राजू’ की देखभाल कर रहे थे और उसे हरा चारा डाल रहे थे। तभी अचानक हाथी गुस्से में आ गया और पंचराम को अपनी सूंड से उठाकर ज़मीन पर पटक दिया। इतना ही नहीं, हाथी के दांत उनके पेट के किनारे लग गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
राहत में लगी देर
हमले के तुरंत बाद महावत की पत्नी ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन इलाके में नेटवर्क की समस्या के कारण सूचना पहुंचने में देरी हुई। किसी तरह जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने एंबुलेंस बुलाई, लेकिन घायल महावत को अस्पताल पहुंचाने में चार घंटे लग गए। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पहली बार ऐसा हुआ हमला
राजू नाम का यह हाथी 2013 से अचानकमार टाइगर रिजर्व में है और इससे पहले उसने कभी भी आक्रामक व्यवहार नहीं दिखाया था। वन विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है कि आखिर हाथी ने हमला क्यों किया। विशेषज्ञों से हाथी के व्यवहार को लेकर सलाह ली जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
वन विभाग इस मामले की जांच में जुटा है और घायल महावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
Post Views: 6