अचानकमार टाइगर रिजर्व में हाथी ने महावत पर किया हमला, गंभीर…- भारत संपर्क

0
अचानकमार टाइगर रिजर्व में हाथी ने महावत पर किया हमला, गंभीर…- भारत संपर्क

बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हाथी ने अपने ही महावत पर हमला कर दिया। इस हमले में महावत पंचराम बैगा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले कोटा अस्पताल और फिर सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया। फिलहाल, उनका इलाज जारी है, और वन विभाग इस मामले की जांच में जुट गया है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना बुधवार शाम करीब चार बजे अचानकमार के सिहावल हाथी कैंप में हुई। महावत पंचराम बैगा रोज़ की तरह हाथी ‘राजू’ की देखभाल कर रहे थे और उसे हरा चारा डाल रहे थे। तभी अचानक हाथी गुस्से में आ गया और पंचराम को अपनी सूंड से उठाकर ज़मीन पर पटक दिया। इतना ही नहीं, हाथी के दांत उनके पेट के किनारे लग गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

राहत में लगी देर
हमले के तुरंत बाद महावत की पत्नी ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन इलाके में नेटवर्क की समस्या के कारण सूचना पहुंचने में देरी हुई। किसी तरह जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने एंबुलेंस बुलाई, लेकिन घायल महावत को अस्पताल पहुंचाने में चार घंटे लग गए। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पहली बार ऐसा हुआ हमला
राजू नाम का यह हाथी 2013 से अचानकमार टाइगर रिजर्व में है और इससे पहले उसने कभी भी आक्रामक व्यवहार नहीं दिखाया था। वन विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है कि आखिर हाथी ने हमला क्यों किया। विशेषज्ञों से हाथी के व्यवहार को लेकर सलाह ली जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

वन विभाग इस मामले की जांच में जुटा है और घायल महावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम, UP वॉरियर्स टूर्नामेंट … – भारत संपर्क| गोविंदा के इस करीबी का हुआ निधन, बुरी तरह टूटे एक्टर फूट-फूटकर रोए – भारत संपर्क| CA Inter Topper Deepanshi Interview: सीए करना है तो किस क्लास से शुरू कर दें…| ‘पानी के राजा’ को शिकार बनाना चाहता था जंगल का किंग, जैसे ही बढ़ाए कदम हो गया खेल| UP: 30 करोड़ी पिंटू महरा… महाकुंभ में नाविकों का नायक या खलनायक? – भारत संपर्क