हाथी ने तोड़ा मकान, भागते समय ग्रामीण गिरकर घायल, घायल को…- भारत संपर्क

0



हाथी ने तोड़ा मकान, भागते समय ग्रामीण गिरकर घायल, घायल को अस्पताल में कराया गया दाखिल

कोरबा। जिले के पसान रेंज के बीजाडांड सर्किल में लोनर हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है। बीती रात हाथी के डर से भाग रहा एक ग्रामीण गिरकर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे के बाहर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार यह घटना कटघोरा वनमंडल अंतर्गत बीजाडांड गांव के बाहरी इलाके में आधी रात को घटित हुई। बताया जाता है कि क्षेत्र में दो लोनर हाथी पिछले चार दिनों से विचरण कर रहे हैं, जिसमें खतरनाक लोनर भी शामिल है। यह लोनर बीती रात जंगल से निकलकर बीजाडांड गांव के बस्ती में आ गया और रूपसाय पिता मनबोध नामक ग्रामीण के कच्चे मकान को निशाना बना तोडऩे लगा, जहां वह सो रहा था। जिससे रूपसाय की नींद खुल गई। वह लोनर के डर से कच्चा मकान से निकलकर पास में स्थित अपने पक्के मकान की ओर भागने लगा। इसी दौरान वह सामने खड़े लोनर को देख लिया और हड़बड़ाहट में गिरकर घायल हो गया। इससे पहले कि लोनर उस पर हमला करता गांव वालों को जानकारी हो गई और उन्होंने टॉर्च जलाकर व शोर-गुल मचाकर हाथी को भगा दिया जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। हाथी के जंगल की ओर जाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, तब अमला मौके पर पहुंचा और घायल ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक घायल को उपचार के लिए सहायता राशि दे दी गई है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। लोनर हाथी के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इधर कोरबा वनमंडल के लेमरू रेंज में विचरणरत 16 हाथियों का दल अब नकिया पहुंच गया है। हाथियों के इस दल को ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। हाथियों ने नकिया पहुंचने से पहले रास्ते में कई ग्रामीणों के धान फसल को भी रौंद दिया है। कल हाथियों का यह दल उदयपुर व लेमरे रेंज की सीमा पर पहुंच गया था जिससे हाथियों के अन्यत्र जाने की संभावना बनी हुई थी लेकिन यह दल वापस नकिया लौट गया है जिसकी वजह से वन विभाग को सावधानी बरतनी पड़ रही है। लेमरू रेंजर जयनाथ गोंड़ ने बताया कि हाथियों के नकिया पहुंचने पर नकिया व आसपास गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

Loading






Previous articleरेलवे क्रॉसिंग पर सडक़ जर्जर, आवागमन में हो रही परेशानी
Next articleएंबुलेंस चालक को अगवाकर पीटा, पुलिस से शिकायत

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE 10th-12th Results 2025 Live: सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट कभी भी हो सकता है…| सुशासन तिहार में समाधान शिविर बना हितग्राहियों के लिए उम्मीद की किरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| किसने दिया था विराट को टीम इंडिया में पहला मौका? पूर्व सेलेक्टर ने बताया 20… – भारत संपर्क| दामाद के साथ चल रहा था सास का चक्कर, पता चलते ही हैवान बना पति; सिलबट्टे से… – भारत संपर्क| बिहार: शादी में जा रहे थे जीजा-साला, तभी ट्रक ने बाइक सवार को मारी…