लगातार तीसरी बार गांव में घुसकर हाथी ने मचाया उत्पात- भारत संपर्क

0

लगातार तीसरी बार गांव में घुसकर हाथी ने मचाया उत्पात

कोरबा। जिले का परला गांव इन दिनों दंतैल हाथी के निशाने पर है। पिछले तीन दिनों के भीतर दंतैल हाथी ने लगातार तीसरी बार गांव में घूसकर उत्पात मचाया है। जिससे यहां के ग्रामीण दहशत में है। वन विभाग द्वारा दंतैल की निगरानी थर्मलड्रोन कैमरे से की जा रही है। बावजूद उसके दंतैल गांव में पहुंच जा रहा है। बीती रात दंतैल ने एक बार फिर गांव में प्रवेश कर सुनील एक्का नामक ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया। दंतैल द्वारा घर को तोड़े जाने का वीडियो थर्मल ड्रोन में कैद हुआ। वन विभाग की निगरानी टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पहले सुनील एक्का के परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया फिर दंतैल को खदेडऩे की कार्यवाही की। खदेड़े जाने पर दंतैल ने जंगल का रूख किया। बताया जाता है कि वन विभाग की टीम द्वारा सुनील के परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए जाने के कुछ देर बाद दंतैल और भी आक्रामक हो गया तथा सुनील के घर की दीवार व बरामदे को तोड़ पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। हाथी द्वारा पिछले 72 घंटे के दरम्यान तीसरी बार गांव में पहुंचने तथा घरों को निशाना बनाए जाने से परला के ग्रामीण काफी दहशत में हैं। उनके द्वारा सुरक्षा की गुहार प्रशासन तथा वन विभाग से लगाई जा रही है। इससे पहले दंतैल हाथी ने गांव में राजकुमार गोस्वामी तथा चंद्रिका प्रसाद साहू के घरों में घुसकर उत्पात मचाया था, जहां राजकुमार गोस्वामी के परिवार ने छत में चढक़र जान बचाई थी वहीं दंतैल से बचने के लिए चंद्रिका साहू व उसके परिवार के दो अन्य सदस्य घर के पटाव में काफी देर तक दुबके हुए थे। बाद में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर साहू के परिवार को सुरक्षित निकाला था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक| ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क