हाथी ने मचाया उत्पात, लोगों में दहशत- भारत संपर्क
हाथी ने मचाया उत्पात, लोगों में दहशत
कोरबा। वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज के गीतकुवांरी गांव में एक दंतैल हाथी मंडरा रहा है। दंतैल के क्षेत्र में पहुंचने और गांव के निकट मंडराने से ग्रामीण दहशत में है। बताया जाता है कि यह दंतैल धरमजयगढ़ क्षेत्र से धमका है और यहां आते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। दंतैल ने बीती रात ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह तब लगी जब वे अपने खेतों में फसल को देखने पहुंचे तो वहां फसल को रौंदा हुआ पाया। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई। जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर दंतैल की निगरानी में जुट गया है, वहीं आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। उधर कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज मेंं 39 हाथी अभी भी जमें हुए है। जिसकी निगरानी वन विभाग के मैदानी अमले द्वारा की जा रही है।