करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत, गीतकुंवारी-समरकला जंगल में…- भारत संपर्क
करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत, गीतकुंवारी-समरकला जंगल में हुई घटना
कोरबा। जिले के जंगलों में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। हाथी फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ मकानों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। इस बीच करंट की चपेट में आ जाने से एक न हाथी की मौत हो गई। मौत का कारण करंट को बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद वन अमला हरकत में आया। अधिकारी और कर्मचारियों की टीम मौका स्थल पहुंची, जहां घटना के संबंध में जांच की जा रही है। कोरबा वनमंडल अंतर्गत पसरखेत-कुदमुरा रेंज के गीतकुंवारी-समरकला जंगल के कक्ष क्रमांक 1123 में एक नर हाथी करंट की चपेट में आ गया, घटना बीती रात घटित हुई। सुबह ग्रामीणों ने जंगल में हाथी का शव देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। बताया जा रहा था कि जिस स्थान पर हाथी का शव पड़ा हुआ था उसके ऊपर से विद्युत आपूर्ति लाईन गुजरी है। एक गांव से दूसरे गांव के लिए विद्युत आपूर्ति हेतु लाईन बिछाई गई है। हाथी की मौत की घटना के बाद वन अमला हरकत में आ गया। हाथी को करंट कैसे लगी इसकी विवेचना की जा रही है।
बाक्स
विद्युत विभाग नहीं देता ध्यान
सूत्र बताते हैं कि जंगल एरिया से गुजरी विद्युत आपूर्ति लाईन काफी नीचे है, जिसे ऊंचाई बढ़ाने वन विभाग द्वारा कई बार विद्युत विभाग को कई बार पत्र भी लिखा जा चुका है। इसके बाद भी कार्यवाही नहीं की गई। संभवत: हाथी की मौत इसी लापरवाही से होने की बात सामने आई है।