गांव में घुसा हाथी, दहशत में रहे ग्रामीण- भारत संपर्क

0

गांव में घुसा हाथी, दहशत में रहे ग्रामीण

कोरबा। जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में कटघोरा वन मंडल के अरसिया गांव में हाथियों के एक बड़े दल ने घुसकर भारी तबाही मचाई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, हाथियों ने एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण भयभीत होकर घरों में कैद हो गए हैं और क्षेत्र में व्यापक भय व्याप्त है। स्थानीय वन विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, मगर क्षेत्र में लगभग 50 हाथियों के विचरण से चिंता गहराती जा रही है। यह झुंड अब नेशनल हाईवे पर भी अपना स्थायी ठिकाना बना चुका है, जिससे न केवल ग्रामीणों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है, बल्कि हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है। हाथियों का झुंड अक्सर हाईवे पर डेरा डाल देता है, जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ रही है। कई बार इनकी मौजूदगी से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। वन विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है, ताकि लोग सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें. विभाग के अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में रहेंगे हेल्दी और फिट, इन तरीकों से डाइट में शामिल करें शहद| हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर संतो की उपस्थिति में…- भारत संपर्क| BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी आज घोषित कर सकता है तीसरे चरण शिक्षक भर्ती…| रफ्तार का कहर, युवक की गई जान- भारत संपर्क| 1250 किलो चांदी, 28 किलो से ज्यादा सोना, 900 करोड़ की प्रॉपर्टी… ये थीं देश की… – भारत संपर्क