गांव में घुसा हाथी, दहशत में रहे ग्रामीण- भारत संपर्क
गांव में घुसा हाथी, दहशत में रहे ग्रामीण
कोरबा। जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में कटघोरा वन मंडल के अरसिया गांव में हाथियों के एक बड़े दल ने घुसकर भारी तबाही मचाई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, हाथियों ने एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण भयभीत होकर घरों में कैद हो गए हैं और क्षेत्र में व्यापक भय व्याप्त है। स्थानीय वन विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, मगर क्षेत्र में लगभग 50 हाथियों के विचरण से चिंता गहराती जा रही है। यह झुंड अब नेशनल हाईवे पर भी अपना स्थायी ठिकाना बना चुका है, जिससे न केवल ग्रामीणों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है, बल्कि हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है। हाथियों का झुंड अक्सर हाईवे पर डेरा डाल देता है, जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ रही है। कई बार इनकी मौजूदगी से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। वन विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है, ताकि लोग सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें. विभाग के अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटे हैं।