शौच के लिए जंगल गए ग्रामीण को हाथी ने उतारा मौत के घाट- भारत संपर्क

0



शौच के लिए जंगल गए ग्रामीण को हाथी ने उतारा मौत के घाट
पसान रेंज के कुम्हारीसानी जंगल में हुआ हाथी से सामना

कोरबा। अल सुबह दिशा मैदान के लिए जंगल गए ग्रामीण का सामना लोनर हाथी से हो गया। हाथी ने संूड से उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। वन अमला द्वारा हाथी की निगरानी के साथ ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी जा रही है।
मरवाही क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथी ने एक दिन पूर्व ग्रामीण को मौत के घाट उतारा था। हाथी रात में मरवाही से होते हुए पसान रेंज अंतर्गत कुम्हारीसानी जंगह पहुंचा था। कुम्हारीसानी अंतर्गत छेरकापारा निवासी गोपाल प्रसाद गोंड़ 22 वर्ष पिता रामगोपाल गोंड़ शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे शौच के लिए जंगल की ओर गया हुआ था। जहां उसका सामना लोनर हाथी से हो गया। हाथी ने उसे मौत के घाट उतार दिया। अन्य ग्रामीण जब कुछ देर बाद जंगल की ओर गए तो उन्होंने गोपाल का शव देखा। जिसकी सूचना वनविभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची। आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराने के साथ ही मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपए की तत्कालिक सहायता राशि प्रदान की। हाथी ने पिछले 48 घंटे के भीतर मरवाही और कोरबा जिला में दो ग्रामीणों को मौत की नींद सुला दी है। जिसे लेकर कोरबा के पसान सहित मरवाही क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
पसान-मरवाही की सीमा पर है हाथी ग्रामीण गोपाल प्रसाद को मौत के घाट उताने के बाद हाथी कुम्हारीसानी जंगल से आगे बढ़ गया है। हाथी पसान रेंज और मरवाही वनपरिक्षेत्र की सीमा पर डेरा डाले हुए है। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत वनअमला सीमा पर निगरानी कर रहा है। ड्रोन कैमरा की मदद से हाथी पर नजर रखी जा रही है। दूसरी ओर मरवाही वनअमला भी हाथी की निगरानी को लेकर सक्रिय है। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी जा रही है।

Loading






Previous articleअंतिम संस्कार के दौरान मुक्तिधाम में मचा हड़कंप, मधुमक्खियों ने किया हमला, मची अफरा तफरी, 40 से 50 लोग हुए शिकार
Next articleनिगम की साधारण सभा की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन का लाया गया प्रस्ताव

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सेवानिवृति पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई*- भारत संपर्क| NEET UG 2025 एग्जाम में न करें ये काम, नहीं तो NTA लगाएगा तीन साल का बैन| मम्मी-पापा के सामने बरसा RCB का बल्लेबाज, धोनी के गेंदबाजों की पिटाकर पहली … – भारत संपर्क| पुराने वाहन बेचते समय नाम ट्रांसफर न करना पड़ सकता है भारी –…- भारत संपर्क| कोटा पुलिस की ‘चेतना’ पहल ने सामुदायिक पुलिसिंग में रचा नया…- भारत संपर्क