दल से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात- भारत संपर्क

0

दल से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात

कोरबा। क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी का समय है ऐसे में किसानों की टेंशन और बढ़ गई है। गांव के समीप जंगलों में हाथियों के विचरण से ग्रामीण दहशत में है। वनांचल क्षेत्र में हाथी का उत्पात जारी है कोरबा वनमंडल करतला परिक्षेत्र के ग्राम रीवाबहार लबेद के जंगल में दो दिनों से एक हाथी अपने दल से अलग होकर इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। बीती रात रीवाबहार गाँव में यदुनंदन सतनामी के घर के आंगन तक आ गया और आंगन में लगे गन्ना को खा गया साथ उसकी गली में खड़ी एक चार पहिया वाहन को भी नुकसान पहुंचाया है। भोर में हाथी जंगल की ओर चला गया है। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जिला स्तरीय लोहार समाज का सामाजिक सम्मेलन सम्पन्न, मुख्यमंत्री की…- भारत संपर्क| एक साल में कितने लोग खाते हैं शाही दावत, ट्रंप ने क्या-क्या खाया…दुनिया की सबसे खास… – भारत संपर्क| *जिला महाकुल समाज सेवा समिति जशपुर के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण…- भारत संपर्क| सूर्यकुमार यादव-सलमान आगा को हाथ मिलाने से किसने मना किया, खुल गया राज़! – भारत संपर्क| Top 20 Shows TRP: ‘अनुपमा’ का राज कायम, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने ‘ये… – भारत संपर्क