दल से अलग हुए हाथी ने मचाया उत्पात, बाउंड्रीवाल को तोड़ा,…- भारत संपर्क

0

दल से अलग हुए हाथी ने मचाया उत्पात, बाउंड्रीवाल को तोड़ा, धान मंडी में घुसने से रोकने पर हुआ आक्रोशित

कोरबा। करतला अंतर्गत कुदमुरा क्षेत्र में दंतैल हाथी का उत्पात लगातार जारी है। यहां से धान मंडी में रात्रि को पुन: घुसने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात कर्मियों तथा वन अमले द्वारा उसे खदेड़ दिए जाने से नाराज हो गया और वन विभाग के रेस्ट हाउस वहां बनी बाउंड्रीवाल को तोडकऱ अपना गुस्सा उतारा। इतना ही नहीं रास्ते में एक किसान के बाड़ी के बाउंड्रीवाल को भी ढहा दिया। दंतैल के उत्पात से हुए नुकसानी का आंकलन वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में इन दिनों 43 की संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं, जिसमें 37 हाथी कुदमुरा वन परिसर के जंगल में हैं, जबकि 6 हाथी चचिया परिसर में सक्रिय हैं। कुदमुरा परिसर में मौजूद हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी अलग होकर लगातार उत्पात मचा रहा है। प्रतिदिन यह हाथी दल से अलग होकर धान मंडी के पास पहुंच जाता है और वहां रखे धान को नुकसान पहुंचाने तथा खाने की कोशिश करता है। गत रात्रि यह दंतैल हाथी फिर मंडी के पास पहुंचकर मंडरा रहा था जिसे वहां तैनात कर्मियों ने देख लिया और वन अमले को बुलाकर खदेड़ दिया। खदेड़े जाने पर हाथी जंगल की ओर वापस चला गया। अर्ध रात्रि को उसने फिर मूवमेंट किया और वन विभाग के कुदमुरा में स्थित रेस्ट हाउस में बने बाउंड्रीवाल को ढहा दिया। इतना ही नहीं रास्ते में चमार सिंह नामक ग्रामीण के बाड़ी को निशाना बनाते हुए उसके बाउंड्रीवाल को भी तोड़ दिया। जब लोगों ने दोनों ही स्थानों में बाउंड्रीवाल को टूटा हुआ देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर दंतैल द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन करने में जुट गए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश में अरेस्ट हुई इस एक्ट्रेस के ग्लैमर के आगे श्वेता तिवारी भी कुछ… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का पहली बार दिखा यह तेवर — भारत संपर्क| शहर की स्वच्छता में स्वच्छता दीदियों की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका : उद्योग मंत्री लखन लाल… – भारत संपर्क न्यूज़ …| टेक दिग्गज Elon Musk को कम्प्यूटर में मिले थे इतने मार्क्स, वायरल हुआ स्कोरकार्ड| धान चोरी के मामले में बेलगहना पुलिस की कार्यवाही, दो बालक…- भारत संपर्क