कुदमुरा रेंज में हाथी ने रौंदी दो किसानों की फसल, उत्पात…- भारत संपर्क
कुदमुरा रेंज में हाथी ने रौंदी दो किसानों की फसल, उत्पात मचाने के बाद धरमजयगढ़ व कुदमुरा की सरहद पर पहुंचा
कोरबा। जिले के कुदमुरा रेंज अंतर्गत गीतकुंआरी में मौजूद दंतैल हाथी बीती रात दो ग्रामीणों के खेत व बाड़ी में लगा आलू व मूंगफली की फसल को रौंदकर धरमजयगढ़ व कुदमुरा की सरहद पर पहुंच गया है। गीतकुंआरी में फसल नुकसान पहुंचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दंतैल द्वारा मचाए गए उत्पात में ग्रामीणों को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। वन विभाग पीडि़तों को मुआवजा प्रदान करेगा। सर्वे पश्चात् रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा स्वीकृति के लिए अधिकारियों को सौंपा जाएगा।उधर कटघोरा वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। 42 की संख्या में हाथी जहां एतमानगर रेंज के कठमोरगा जंगल में विचरण कर रहे हैं वहीं 8 हाथियों का दल केंदई रेंज के लालपुर सर्किल से आगे बढक़र कोरबी में प्रवेश कर गया है। कोरबी सर्किल में आधा दर्जन से अधिक हाथियों के पहुंचने की सूचना मिलने पर संबंधित क्षेत्र का स्टाफ सतर्क हो गया है। हाथियों की निगरानी करने के साथ ही कोरबी व आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र के जंगल में हाथी घूम रहे हैं अत: वे सावधानी बरतें तथा हाथियों व उसकी मौजूदगी वाले जंगल से दूरी बनाए रखें।