पांच दिनों से गीतकुंआरी के जंगल में हाथियों ने डाला डेरा- भारत संपर्क
पांच दिनों से गीतकुंआरी के जंगल में हाथियों ने डाला डेरा
कोरबा। जिले के जंगलों में हाथियों के विचरण से ग्रामीण दहशत में है। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में हाथी समस्या यथावत बनी हुई है। यहां 7 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जो विगत 5 दिनों से गीतकुंआरी के जंगल में डेरा डाले हुए है। हाथियों के क्षेत्र में मौजूद रहने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि हाथियों ने अब तक यहां बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है, फिर भी ग्रामीणों को डर है कि कहीं क्षेत्र के जंगल में मौजूद हाथी उनकी बस्ती में घुसकर जान-माल को नुकसान न पहुंचा दे। वन विभाग का अमला हाथियों की लगातार निगरानी में जुटा हुआ है। उनकी लगातार यह कोशिश है कि हाथी जंगल ही जंगल विचरण करता रहे और आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचने न पाए। गीतकुंआरी व आसपास के गांव में वन विभाग लगातार मुनादी करा रहा है। ग्रामीणों को सावधान करने के साथ ही हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। उधर कुदमुरा जंगल में अचानक धमके लोनर हाथी ने एक बार फिर धरमजयगढ़ का रूख कर लिया है। दंतैल यहां जंगल के कक्ष क्रमांक पी-1140 में विचरण कर रहा था, लोनर के अन्यत्र जाने से ग्रामीण व वन अमला ने राहत की सांस ली है।
बॉक्स
हाथियों को खदेड़ने की गई पत्थरबाजी
जंगली हाथियों से परेशान ग्रामीण अब स्वयं हाथियों के पीछे पड़ गए हैं। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के चोटिया सर्किल के अंतर्गत आने वाले बगबुढ़वा जंगल में निवासरत ग्रामीण हाथियों के उत्पात से परेशान है। आए दिन हाथी गांव में प्रवेश करते हैं और उनकी फसल व घर को नुकसान पहुंचाते हैं। अब ग्रामीण जंगली हाथियों से बचने के लिए फेंसिंग तार लगाकर उसमें करंट प्रवाहित कर रहे हैं। यही नहीं हाथियों को देखते ही ग्रामीण उन पर पत्थरों की बारिश शुरू कर देते हैं। बुधवार को भी गांव से लगे जंगल से गुजर रहे हाथियों पर ग्रामीणों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की हरकत से हाथी यहां वहां भागते नजर आए।