शावक को लेकर हाथियों ने बदला लोकेशन, रास्ते में कई किसानों…- भारत संपर्क
शावक को लेकर हाथियों ने बदला लोकेशन, रास्ते में कई किसानों की फसल को रौंदा
कोरबा। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में बड़ी संख्या में विचरण कर रहे हैं। हाथियों की संख्या बढक़र 66 हो गई है। हाथियों के दल में एक दिन पहले नया मेहमान आया है। दल में शामिल एक गर्भवती हथनी ने केंदई रेंज के सखोदा सर्किल में एक स्वस्थ शावक को जन्म दिया। हाथियों का दल इस दौरान यहां काफी देर तक ठहरा रहा। हथिनी के जन्म देने की जानकारी मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और निगरानी करता रहा। सुबह होने से पहले हाथियों का यह दल नन्हे शावक को लेकर लालपुर सर्किल के जंगल में पहुंचने के साथ डेरा डाल दिया है। हाथियों के दल ने यहां आने से पहले रास्ते में पांच से अधिक किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। नए मेहमान के आने से लालपुर क्षेत्र में हाथियों की संख्या 27 हो गई है। इससे पहले 26 हाथी सखोदा व लालपुर में विचरण कर रहे थे। केंदई रेंज के मदनपुर में 12, कापानवापारा में 11 तथा कोरबी सर्किल के खडफ़ड़ीपारा में 16 हाथी लगातार घूम रहे हैं जो दिन भर जंगल में रहने के बाद शाम होते ही वहां से निकलकर खेतों में पहुंचते हैं और रात भर उत्पात मचाते हैं। हाथियों के दल ने बीती रात भी उपरोक्त स्थानों पर उत्पात मचाते हुए एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के फसल को तहस-नहस किया है।