हाथियों ने वन कर्मियों को दौड़ाया, जान बचाकर भागे- भारत संपर्क
हाथियों ने वन कर्मियों को दौड़ाया, जान बचाकर भागे
कोरबा। कटघोरा वन मंडल के ग्राम लमना के पास हाथियों का कुनबा आराम कर रहा था, इसी दौरान वन विभाग के कर्मियों के द्वारा उन्हें जंगल की ओर खदेड़ने के लिए टार्च की लाइट मारी गई, जिससे हाथियों की नींद खुल गई और गुस्साए हाथियों ने वनकर्मियों को दौड़ा दिया। इस दौरान पूरा जंगल हाथियों की चिंघाड़ से गूंज उठा। वन कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी। जिले के दोनों वनमंडल के कर्मचारी इन दोनों हाथियों के मैनेजमेंट में लगे हुए हैं। वन अधिकारियों की टेंशन बढ़ गई है, तो दूसरी तरफ जिस क्षेत्र में हाथी घूम रहे हैं। वहां के ग्रामीण भी चिंतित हैं। वन अमले ने हाथियों के पहुंचते ही सभी गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधान रहने और जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी है। लगातार हाथियों की निगरानी की जा रही है।