झुंड में बंटे हाथियों ने बढ़ाई ग्रामीणों की टेंशन, निगरानी…- भारत संपर्क

0

झुंड में बंटे हाथियों ने बढ़ाई ग्रामीणों की टेंशन, निगरानी को लेकर वन अमला को करनी पड़ रही मशक्कत

कोरबा। कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में कांपानवापारा के पास परला जंगल में विचरण कर रहे 39 हाथी तीन दल में बंट गए हैं। एक से अधिक दल में हाथियों के विभाजित होने से निगरानी को लेकर वन विभाग की समस्या बढ़ गई है, 12 हाथियों का एक दल बीती रात अलग होकर जटगा रेंज अंतर्गत तेंदूबहार पहुंच गए हैं। वहीं दो अन्य दल कापानवापारा व लालपुर में हैं। वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है। सुबह हाथियो के दल को गुरसिया जटगा मार्ग पर सडक़ पार करते हुए देखा गया था। हाथियों ने फिलहाल यहां कोई बढ़ा नुकसान नही पहुंचाया है। कांपानवापारा में लंबे समय ठहरने के बाद नए जगह में आने से हाथियों के उत्पात के संभावना बनी हुई है। वन अमला सतर्क हो गया है। उधर केंदई रेंज के कापानवापारा व लालपुर क्षेत्र में हाथियों के दो झुंड घूम रहे है। वहीं एतमा नगर के पचरा क्षेत्र में डेढ़ दर्जन हाथियों की सक्रियता बनी हुए है। हाथियों का दल इन क्षेत्रों में काफी दिनों से जमा हुआ है। हाथी जंगल ही जगंल ही घूम रहे है। इस दौरान नेशनल हाइवे में आने से आवागमन बाधित हो रहा हैै।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क