नेपाल से आया हाथियों का झुंड, पीलीभीत में किया तांडव; जान बचाकर भागे लोग – भारत संपर्क

0
नेपाल से आया हाथियों का झुंड, पीलीभीत में किया तांडव; जान बचाकर भागे लोग – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में नेपाल आए हाथियों ने एक बार फिर से उत्पात मचाया है. माला रेंज के अंतर्गत गांव सिरसा में उत्पात मचाने के बाद मरौरी पहुंचे हाथियों ने एक मचान को गिरा दिया. जिससे खेतों की रखवाली करने जाने वाले ग्रामीणों में दहशत फैल गई. वहीं लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची टीम ने सबूत जुटाए हैं, खेतों में हाथियों के पैरों के निशान मिले हैं.
जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के मरौरी में हाथियों ने उत्पात मचाया है. एक खेत में बने मचान को हाथियों ने गिरा दिया. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. किसान अपने खेत की रखवाली करने जाने से डर रहे हैं. हालांकि लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है. वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. वहीं मचान के पास और खेत में हाथियों के पैरों के निशान मिले हैं.
ग्रामीणों में दहशत
एक दिन पहले सामाजिक वानिकी क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा सरदाह में हाथियों में ने उत्पात मचाया था. एक खेत में लगे लोहे के तारों को तोड़कर फेंक दिया था. साथ की गेहूं की दो बीघा फसल बर्बाद कर दी थी. वहीं हाथियों के झुंड़ की वजह से इलाकों के कई गांवों में दहशत है. गोयल, बंगाली और महुआ क्षेत्र में ग्रामीणों में दहशत है. इसी बीच हाथियों का दल माला रेंज के अंतर्गत ही मरौरी की तरफ पहुंच गया.
मचान को ढहाया
वहीं ग्रामीण पहले सही हाथियों के आने के बाद से दहशत में थे, फसल की रखवाली करने के लिए मचान बनाए थे, लेकिन हाथियों ने अब मचान गिराना शुरू कर दिया है. जिससे लोगों में दहशत बढ़ गई है. लोग रात में फसल की रखवाली करने जाने से डर रहे हैं. मचान की हालत देख लोग डरे सहमे हैं. लोगों ने कहा कि मचान की हालत देख ऐसा लग रहा है कि अगर कोई मचान में होता तो उसका क्या हश्र होता.
सामाजिक वानिकी डिप्टी रेंजर शेर सिहं ने कहा कि गेहूं समेत गन्ने के बोए हुए खेत में हाथियों ने नुकसान किया है. पूर्व में हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा गया था लेकिन वो फिर से वापस आ गए हैं. हाथियों पर लगातार निगरानी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क