मदनपुर व केराकछार में हाथियों ने रौंदी 9 ग्रामीणों की फसल,…- भारत संपर्क

0



मदनपुर व केराकछार में हाथियों ने रौंदी 9 ग्रामीणों की फसल, 39 हाथियों का दल पहुंचा कोरकोमा जंगल

कोरबा। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज के कक्ष क्रमांक 1139 में विगत दो दिनों से डेरा डालकर ग्रामीणों व वन अमले को परेशान करने वाले 39 हाथियों का दल अब पसरखेत, केराकछार, छिंदकोना होते हुए कोरकोमा जंगल पहुंच गया है। हाथियों के दल ने यहां पहुंचने से पहले रास्ते में मदनपुर व केराकछार में 9 ग्रामीणों के खेतों व बाड़ी में लगे धान व मूंगफली के पौधों को तहस-नहस कर दिया जिससे संबंधित ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों को हाथियों के क्षेत्र में आने तथा फसल रौंदे जाने की जानकारी सुबह तब लगी जब वे फसल को देखने खेतों में पहुंचे तो उसे तहस-नहस पाया। खेतों में हाथियों के पैरों के निशान थे, उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी कि हाथियों ने उनकी मेहनतों पर पानी फेर दिया है। पीडि़त ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुबह मौके पर पहुंचकर हाथियों द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिए हैं। वर्तमान में हाथियों का दल कोरकोमा जंगल में विचरण कर रहा है जिसकी निगरानी अमले द्वारा लगातार की जा रही है। कोरकोमा व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। उन्हें बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में आने की सूचना देते हुए हाथियों तथा जंगल से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी जा रही है।

Loading






Previous articleगुरसिया मार्ग पर जल भराव, बढ़ा हादसे का खतरा
Next articleसुनील जैन व प्रशांत सिंह सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क