सडक़ पार करते दिखे हाथी- भारत संपर्क
सडक़ पार करते दिखे हाथी
कोरबा। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। फसल को नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीणों को आर्थिक चपत लग रही है। अब गांव से कुछ हाथियों के दूर जाने की खबर है। कटघोरा वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत केंदई रेंज के जटगा रोड से हाथियों का दल सडक़ पार करते दिखा। जानकारी के मुताबिक इलाके में अभी भी 50 हाथियों का झुंड मौजूद है, जो रात भर खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर रहा है। इस दौरान चार हाथियों को सडक़ पार कर पहाड़ों की तरफ रुख करते देखा गया। हाथियों की निगरानी वन अमला लगातार कर रहा है और मुनादी कर लोगों को हाथियों के प्रति सचेत कर रहा है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो।