हाथियों के विचरण ने मंडी कर्मियों की बढ़ाई चिंता, खरीदी…- भारत संपर्क

0

हाथियों के विचरण ने मंडी कर्मियों की बढ़ाई चिंता, खरीदी केंद्र कुदमुरा में घुसे हाथी ने धान किया चट

कोरबा। जिले में हाथियों का आतंक और दहशत अनवरत जारी है। सीमावर्ती धान खरीदी केंद्र कुदमुरा में अचानक एक दंतैल हाथी के बीती रात घुस जाने से वहां तैनात कर्मचारी भयभीत हो गए। तत्काल मंडी में हाथी के आने की सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने हाथी को खदेडऩे की कार्यवाही की। खदेड़े जाने पर हाथी ने जंगल का रूख किया। उसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। कुदमुरा क्षेत्र में 37 तथा चचिया में 6 की संख्या में हाथी पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहे हैं। कुदमुरा परिसर में विचरणरत हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी बीती रात दल से अलग हुआ और धान खरीदी केंद्र कुदमुरा में पहुंच गया। दंतैल ने वहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथी को मंडी में अचानक देख वहां तैनात कर्मियों में हडक़ंप मच गया। मारे डर के वे एक स्थान पर छिपे और वन विभाग को सूचना दी। जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और उत्पात मचा रहे दंतैल हाथी को खदेडऩे की कार्यवाही की। धान खरीदी केंद्र से जाने से पहले दंतैल ने वहां रखे धान की 4-5 कट्टी को क्षतिग्रस्त करने के साथ धान को भी चट कर दिया। उधर चचिया परिसर में मौजूद हाथियों ने भी जमकर उत्पात मचाया है। यहां एक ग्रामीण के बाड़ी में प्रवेश कर हाथियों के दल ने वहां लगे सब्जी के पौधों को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। रात में हाथियों द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन वन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने…- भारत संपर्क| जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा| Viral Video: देसी ‘चाची’ ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, प्याज भी कट जाएगा और आंसू भी नहीं…| RBSE Rajasthan Board 10th,12th Results 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं…| ऑनलाइन मंगवाते हैं खाना? Jio दे रहा 600 रुपए बचाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा – भारत संपर्क