Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क

0
Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क

एलन मस्क हर दिन एक नए किस्से के साथ चर्चा में बने रहते हैं. वो अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करते हैं जिससे सोशल मीडिया का ध्यान उनकी तरफ चला ही जाता है. हाल में उन्होंने एक फिर बाप बनने की इच्छा जाहिर की है. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने ये चाहत अपनी ऑफिशियल बीवी से नहीं बल्कि किसी अंजान इंफ्लूएंसर से की है. उन्होंने उस इंफ्लूएंसर से सीधा पूछा कि क्या मेरे बच्चों की मां बनोगी? ये इंफ्लूएंसर कोई और नहीं बल्कि एक क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर टिफनी फोंग है.

हालांकि फोंग ने मस्क के इस ऑफर को एक्सेप्ट करने से मना कर दिया है. मस्क का किस्सा यहीं पर खत्म नहीं होता है. इसी साल फरवरी में एक और महिला ने दावा किया था कि उन्होंने मस्क के बच्चे को जन्म दिया था.

क्या है पूरा मामला?

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर से डायरेक्ट सवाल किया कि क्या वो उनके बच्चे को जन्म देंगी? इस बीच चौंकाने वाली बात ये है कि मस्क और ये इंफ्लूएंसर एक दूसरे को नहीं जानते हैं. ये दोनों पर्सनली एक दूसरे से कभी मिले ही नहीं. अब सवाल ये आता है कि ये लड़की एक आम इंफ्लूएंस है या को फेमस पर्सनेलिटी है.

ये भी पढ़ें

फोंग क्रिप्टो कम्युनिटी का जाना पहचाना चेहरा है. एक्स प्लेटफॉर्म पर फोंग के 335,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर 48,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इस इंफ्लूएंसर ने कई बड़ी हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. फोंग ने FTX के फाउंडर Sam Bankman-Fried का भी स्पेशल इंटरव्यू किया हुआ है.

Tiffany Fong

Tiffany Fong

मस्क ने भेजा फोंग को मैसेज

WSJ की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने साल 2024 से एक्स पर फोंग के साथ चैटिंग शुरू की थी. बातचीत शुरू होते ही फोंग को एक्स पर बढ़िया एंगेजमेंट मिलने लग गया. जिससे फोंग काफी खुश थी. लेकिन उसके बाद दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क ने उनसे कुछ ऐसा सवाल कर लिया कि वो हैरान रह गई. फोंग के लिए ये बात अजीब इसलिए भी थी क्योंकि वो कभी मस्क से मिली भी नहीं थी. वो मस्क को केवल सोशल मीडिया के जरिए ही जानती थी.

मस्क के ऑफर से घबरा गई फोंग

मस्क के इस ऑफर को फोंग ने मना कर दिया. जिसके लिए उन्होंने मस्क को वजह दी कि वो एक ट्रेडिशनल फैमिली बनाने की इच्छा रखती हैं. जर्नल के मुताबिक, मस्क ने फोंग के जवाब में “ना” सुनकर फोंग को एक्स पर अनफॉलो कर दिया. इसके बाद फोंग डर गई कि इससे उनके एक्स पर बढ़ते एंगेजमेंट पर असर पड़ सकता है.

एलन मस्क का बच्चों को लेकर अक अलग ही जुनून देखने को मिलता है. उनके पास चार अलग-अलग महिलाओं से 14 बच्चे हैं. वो इस सिलसिले को यूहीं बरकरार रखने की चाहत रखते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क