294 करोड़ के आलीशान घर में रहेंगे Elon Musk के 11 बच्चे, इतने बड़े एरिया में… – भारत संपर्क

0
294 करोड़ के आलीशान घर में रहेंगे Elon Musk के 11 बच्चे, इतने बड़े एरिया में… – भारत संपर्क
294 करोड़ के आलीशान घर में रहेंगे Elon Musk के 11 बच्चे, इतने बड़े एरिया में फैला है मेंशन

अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क.

एलन मस्क अपनी लाइफ का एक बेहद अहम फैसला ले रहे हैं. यह कोई बिजनेस डील नहीं बल्कि उनकी फैमिली से जुड़ा मामला है. मस्क अपने 11 बच्चों को एक ही घर में रखना चाहते हैं. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक मस्क इसके लिए एक आलीशान घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. उनका प्लान अपने 11 बच्चों को एक ही छत के नीचे रखना है. यहां उनके बच्चे अपनी मांओं के साथ रहेंगे. ये नई प्रॉपर्टी एलन मस्क के घर से 10 मिनट की दूरी पर है.

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क 14,400 स्क्वायर फीट का मेंशन खरीद रहे हैं. यहां उनके 11 बच्चे रहेंगे. एलन मस्क के घर के पास ही ये प्रोपर्टी होने से वो अपना समय बच्चों के साथ बिता पाएंगे. इन सभी प्रोपर्टीज की कुल कीमत लगभग 294 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

एलन मस्क खरीदी नई प्रॉपर्टी

मस्क ने इस प्रोपर्टी के पास एक सिक्स-बेडरूम का मेंशन भी खरीदा है. यह घर एलन मस्क के मेन विला से 10 मिनट की दूरी पर मौजूद है. मस्क अक्सर इस विला में रहते हैं. मस्क ने अमेरिका टेक्सास में ऑस्टिन नामक जगह पर यह प्रोपर्टी खरीदी है.

ये भी पढ़ें

एलन मस्क की फैमिली

आइए मस्क की फैमिली के बारे में जानते हैं.

  • एलन मस्क की पहली वाइफ का नाम जस्टिन मस्क है, जिनसे उनके छह बच्चे हुए. उनका पहला बच्चा नेवादा बचपन में ही मर गया था. बाद में आईवीएफ के जरिए उनके पांच बच्चे हुए. इनमें जुड़वां बच्चे ग्रिफिन और विवियन, और तीन बच्चे सैक्सन, डेमियन और काई शामिल हैं.
  • मस्क ने एक्ट्रेस तालुलाह रिले से दो बार शादी की और तलाक ले लिया. हालांकि, इस रिलेशनशिप में कोई बच्चा नहीं हुआ.
  • मस्क ने म्यूजिशियन ग्रिम्स के साथ तीन और बच्चों को जन्म दिया. ग्रिम्स का असली नाम क्लेयर बाउचर है. मस्क अपने बच्चों की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं.
  • मस्क के शिवोन जिलिस से भी बच्चे हैं. जिलिस मस्क की न्यूरालिंक कंपनी में एक्जीक्यूटिव हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क