टल गया एलन मस्क का भारत दौरा, क्या बोलीं वित्त मंत्री…- भारत संपर्क

0
टल गया एलन मस्क का भारत दौरा, क्या बोलीं वित्त मंत्री…- भारत संपर्क
टल गया एलन मस्क का भारत दौरा, क्या बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?

एलन मस्क का भारत दौरा रद होने के बाद निर्मला सीतारमण ने बयान दिया है.

दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी टेस्ला के सीईओ का भारत दौरा टल गया है. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टी की है. उन्होंने कहा है कि वह कुछ कारणों की वजह से भारत नहीं आ पा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह साल के अंत में भारत दौरा कर सकेंगे. ऐसे में देश की वित्त मंत्री निर्माण सीतारमण का बयान सामने आ गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने भारत को मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए पॉलिसीज तैयार की हैं. उन्होंने आगे जोड़ा कि न केवल घरेलू बाजार के लिए बल्कि निर्यात के लिए भी उत्पादन करने पर सरकार का जोर है.

मस्क के दौरे पर क्या कहा?

उन्होंने अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी बैठक स्थगित करने पर एक सवाल का जवाब में कहा कि निवेश को बढ़ाने और आकर्षित करने के लिए पॉलिसीज बनाई गई हैं. हम चाहते हैं कि मैन्युफैक्चरर और इंवेस्टर न केवल भारत के लिए, बल्कि यहां से निर्यात करने के लिए भी आएं और उत्पादन करें. हम नीतियों के माध्यम से विनिर्माताओं और निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास करेंगे. टेस्ला के सीईओ मस्क ने शनिवार को कहा कि कंपनी के भारी दायित्वों के कारण उनकी भारत यात्रा में देरी हो रही है.

सीतारमण ने कहा कि जब बड़ी कंपनियां भारत आने में रुचि दिखाती हैं, तो हम उनके लिए यहां आने और निवेश को आकर्षक बनाने के लिए सब कुछ करेंगे. उस प्रक्रिया में, अगर चर्चा करने के लिए कुछ भी होगा, तो हम निश्चित रूप से चर्चा करेंगे. हमने जो भी किया है, नीति के जरिए किया है. उन्होंने कहा कि नीतियों को इस तरह से तैयार किया गया है ताकि भारत को विनिर्माण और सेवाओं के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें

महंगाई पर क्या बोली निर्मला?

वित्त मंत्री ने महंगाई के बारे में बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार के तहत एक महीने को छोड़कर, यह कभी भी टॉलरेंस लेवल को पार नहीं कर पाई. उन्होंने आगे जोड़ा कि 2014 से पहले इकोनॉमी खराब स्थिति में थी और महंगाई डबल डिजिट में थी. सीतारमण ने कहा कि उस समय (2014 से पहले) किसी को भी देश से कोई उम्मीद नहीं थी. बहुत कड़ी मेहनत के बाद, हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बनकर उभरे हैं और आत्मविश्वास से कह रहे हैं कि अगले दो से ढाई साल में हम तीसरे स्थान पर होंगे. रोजगार के बारे में उन्होंने कहा कि औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों के आंकड़ों में कमी है, लेकिन केंद्र की पहल से लाखों लोगों को रोजगार मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क