मतदान के दिन तैनात रही आपातकालीन चिकित्सकीय सेवा- भारत संपर्क
मतदान के दिन तैनात रही आपातकालीन चिकित्सकीय सेवा
कोरबा 7 मतदान के दौरान मतदान केंद्रों में तैनात अधिकारी-कर्मचारी या मतदाताओं की तबीयत अचानक बिगड़ेगी तो उसके इलाज के लिए आसपास क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों समेत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए थे, जहां मतदान अवधि के दौरान चिकित्सा टीमों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया था। मतदान के मद्देनजर अस्पताल में कैजुअल्टी में एक कमरा रिजर्व रखा गया था। आईसीयू से लैस उक्त कक्ष में मतदान केंद्र या वार्डों से आने वाले आपातकालीन केस के मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था रखी गई थी। इसके लिए ड्यूटी डॉक्टर व चिकित्सकीय स्टाफ मुस्तैद रहेंगे। एंबुलेंस की भी व्यवस्था रही, जिसमें गंभीर और रेफर योग्य केस होने पर हायर सेंटर रेफर किया जाता। इसी तरह सामुदायिक केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैयारी की गई है। हालांकि मतदान के दौरान ऐसी किसी विशेष स्थिति का सामना नहीं करना। इसके बाद भी चिकित्सकीय अमला अलर्ट मोड पर रहा।