Emerging Asia Cup: रमनदीप की पारी भी नहीं आई काम, सेमीफाइनल में अफगानिस्तान… – भारत संपर्क

0
Emerging Asia Cup: रमनदीप की पारी भी नहीं आई काम, सेमीफाइनल में अफगानिस्तान… – भारत संपर्क

रमनदीप सिंह ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया लेकिन वो भी काम नहीं आया
एमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में सबको चौंकाते हुए टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही है. ओमान में खेले जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया ए को अफगानिस्तान ए के हाथों 20 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मस्कट में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ए ने पहले बैटिंग करते हुए टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर 206 रन बनाया. इसके जवाब में रमनदीप सिंह की 64 रन की बेहतरीन पारी भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी और भारतीय टीम 186 रन ही बना सकी. इसके साथ ही पिछले साल के टूर्नामेंट की दोनों फाइनलिस्ट टीमें सेमीफाइनल में ही हारकर बाहर हो गईं. पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ए ने पाकिस्तान शाहीन को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
अफगानिस्तान के ओपनर्स की विस्फोटक साझेदारी
अफगानिस्तान ए ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और उसके ओपनर्स ने ही टीम के लिए बड़े स्कोर की बुनियाद तैयार कर दी थी. सदीकुल्लाह अटल और जुबैद अकबरी ने आते ही हमलावर अंदाज दिखाया और टीम इंडिया के हर गेंदबाज पर बरस पड़े. दोनों ने पावरप्ले में ही 61 रन बना दिए थे और 12वें ओवर तक टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया था. इसके बाद 13वें ओवर में तो उन्होंने तहलका ही मचा दिया.टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेल चुके लेग स्पिनर राहुल चाहर के इस ओवर में दोनों ने मिलकर 4 छक्के उड़ाए और कुल 31 रन बटोर लिए. इस ओवर में राहुल ने 2 नोबॉल भी डालकर अपनी और इंडिया ए की मुश्किलें बढ़ा दीं.
दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की. जुबैद ने 64 और अटल ने 83 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि रसिख सलाम डार ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी कराई. वहीं अनुभवी अफगान ऑलराउंडर करीम जनात ने आखिरी ओवरों में सिर्फ 20 गेंदों में 41 रन कूटते हुए टीम को 206 रन तक पहुंचा दिया. इस टूर्नामेंट में पहली बार किसी टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया था.
बुरी तरह फेल भारतीय टॉप ऑर्डर
इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय टीम को अपने ओपनर्स, प्रभसिमरन सिंह (19) और अभिषेक शर्मा (7) से ताबड़तोड़ शुरुआत की उम्मीद थी, जो पिछले मैचों में देखने को मिली लेकिन इस मुकाबले में ऐसा नहीं हो सका. तीसरे ओवर में ही अभिषेक आउट हो गए. प्रभसिमरन ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वो भी पांचवें ओवर में पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान तिलक वर्मा (16) भी नाकाम रहे. इसके बाद आयुष बडोनी (31) और नेहाल वढ़ेरा (20) ने एक छोटी साझेदारी की लेकिन 13वें ओवर में 100 रन के स्कोर तक ये दोनों भी पवेलियन लौट गए.
रमनदीप की कोशिशें भी नाकाफी
पांच विकेट गिरने के बाद हार तय नजर आ रही थी लेकिन यहां पर रमनदीप सिंह ने अपनी विस्फोटक पारी से वापसी की उम्मीद जगाई. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रमनदीप ने रिटेंशन डेडलाइन से ठीक 6 दिन पहले अपनी काबिलियत दिखाते हुए बाउंड्री की बारिश कर दी और सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक भी जमा दिया. रमनदीप और निशांत सिंधु (23) के बीच 31 गेंदों में 68 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई लेकिन निशांत के रनआउट होने से ये टूट गई और इसके साथ ही इंडिया ए की वापसी की उम्मीद भी खत्म हो गई. 20 ओवर में भारतीय टीम 186 रन ही बना सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीय खेल जगत में मचा हड़कंप, मैच फिक्सिंग के चलते 24 खिलाड़ी हुए बैन, 3 ट… – भारत संपर्क| ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत, फिर भी जिंदा था दिमाग, 7 घंटे बाद डॉक्टरों के सामने…| ‘कुत्ता ढूंढ कर लाओ 30 हजार मिलेगा’… आगरा के फाइव स्टार होटल से गायब हुआ … – भारत संपर्क| CM नीतीश कुमार ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ घाटों का किया…| *सरगुजा कमिश्नर जे आर चुरेंद्र ने बगीचा के धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक…- भारत संपर्क