सी-केयर्स पोर्टल को और अधिक प्रभावी बनाने दिया गया जोर,…- भारत संपर्क

0



सी-केयर्स पोर्टल को और अधिक प्रभावी बनाने दिया गया जोर, पेंशन मामलों के त्वरित निपटान को लेकर एसईसीएल निदेशक ने सीएमपीएफ एवं सीडेक अधिकारियों के साथ की बैठक

कोरबा। एसईसीएल के निदेशक (एचआर) बिरंची दास ने कंपनी मुख्यालय बिलासपुर में पीएफ/पेंशन से संबंधित मामलों के शीघ्र एवं सुगम निपटान के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण बैठकें कीं। प्रथम बैठक में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडेक) तथा सीएमपीएएफओ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए श्री दास ने सी-केयर्स पोर्टल के माध्यम से पीएफ/पेंशन मामलों का न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ शीघ्र निपटान सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। बैठक में सी-केयर्स पोर्टल के तकनीकी एवं प्रायोगिक पहलुओं की समीक्षा की गई तथा उसमें सुधार हेतु आवश्यक सुझाव साझा किए गए। पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया ताकि यह और अधिक सुलभ, भरोसेमंद व परिणामकारी बन सके। दूसरी बैठक में श्री दास ने सीएमपीएफ़ओ बिलासपुर एवं जबलपुर के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए सीएमपीएफ़ नंबर अलॉटमेंट, पेंशन पेमेंट ऑर्डर एवं संशोधित पी पी ओ जारी करने की प्रक्रियाओं में बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विधवा पेंशन, पुराने लंबित पीएफ प्रकरण, संशोधित पी पी ओ, तथा एनसीडब्लूए-11 के लागू होने के पश्चात पेंशन पुनरीक्षण से जुड़े मुद्दों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। श्री दास ने कहा कि पेंशन लाभार्थियों को इन प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करना भी उतना ही आवश्यक है, जिससे वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए समय पर लाभ प्राप्त कर सकें।

Loading






Previous articleहाथियों ने भटगांव में डाला डेरा, चिंघाड़ से गूंज रहे जंगल,39 हाथियों के झुंड ने रौंदी मूंगफली की फसल, हाथियों ने भटगांव जंगल में डाला डेरा
Next articleगांव में शराब पकडऩे गई टीम को ग्रामीणों ने घेरा, तीन ग्रामीणों को थाना ले जाने के खिलाफ भडक़ा आक्रोश

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSL में जमकर कटा बवाल, बल्लेबाज ने रिजवान की टीम के बॉलर पर लगाया चकिंग का … – भारत संपर्क| गर्मी में सुबह चेहरे पर लगाएं ये चीजें, दिनभर स्किन रहेगी फ्रेश| यूपी ATS के हत्थे चढ़ा खालिस्तान कमांडो फोर्स का आतंकवादी मंगत सिंह, 30 साल… – भारत संपर्क| कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा…| छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक… – भारत संपर्क न्यूज़ …