एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं से कोयला उत्पादन बढ़ाने पर जोर,…- भारत संपर्क

0

एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं से कोयला उत्पादन बढ़ाने पर जोर, सीएमडी ने गेवरा और निदेशक ने दीपका खदान का लिया जायजा

कोरबा। एसईसीएल के अधिकारी लगातार खदानों का निरीक्षण कर रहे हैं। मेगा प्रोजेक्ट से कोयला उत्पादन बढ़ाने के मकसद से एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा गेवरा पहुंचे। दूसरी और निदेशक ने दीपका खदान का जायजा लिया। सीएमडी ने गेवरा प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनियों के पैच पर खनन गतिविधियों का लिया जायजा लिया। कोयला उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए टीम के साथ मंथन किया। गेवरा खदान में सीएमडी ने विभाग की ओर से गए जा रहे पैंच नंबर 16 और 42 सेक्शन में जाकर ओबी गतिविधियों की समीक्षा की। कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होंने अब तक के उत्पादन को लेकर जानकारी ली। मानसून के बाद उत्पादन-उत्पादकता में वृद्धि लाने की योजना पर टीम से चर्चा करते हुए कोयला उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। इसके लिए अधिकारियों को कड़ी मेहनत करने के लिए कहा। इसी तरह तकनीकी निदेशक संचालन एसएन कापरी ने दीपका प्रोजेक्ट का दौरा किया। उन्होंने खदान में खनन, डिस्पैच एवं ओबी गतिविधियों का जायजा लिया एवं उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की। दीपका प्रबंधन से चर्चा करते हुए कापरी ने उत्पादन बढ़ाने को लेकर कार्ययोजना की समीक्षा की। उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: मेट्रो में महिला के बैग से निकलने लगे जिंदा केकड़े, मच गई अफरा-तफरी| बब्बू महराज हत्याकांडः नौकरानी का बेटा ही निकला कातिल, पुलिस ने मां-बेटा और बहू को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध रेत परिवहन में संलिप्त वाहन किये गए जप्त- भारत संपर्क| पहले कुत्ते को पीटा, फिर बाइक से बांध कर घसीटा; बेटी को काटा तो गुस्से में … – भारत संपर्क| फोन और ईयरबड्स में जान फूंकेगी ये डिवाइस, अलग-अलग चार्जर रखने का झंझट खत्म! – भारत संपर्क