अधिकारियों के मोबाइल गिफ्ट पर कर्मचारी नाराज, कोल इंडिया के…- भारत संपर्क

0

अधिकारियों के मोबाइल गिफ्ट पर कर्मचारी नाराज, कोल इंडिया के स्थापना दिवस का करेंगे बहिष्कार

कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। सीआईएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अफसरों को बतौर गिफ्ट मोबाइल देने का निर्णय लिया है। इधर, इसका विरोध शुरू हो गया है। इस फैसले से कर्मचारी खासा खफा है। प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप लगाया जा रहा है। कोल इंडिया मुख्यालय के श्रमिक संगठन बीएमएस, एचएमएस, सीटू के संयुक्त मोर्चा ने 1 नवम्बर को सीआईएल निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगि संबंध) को पत्र लिखा है। इसमें 3 नवम्बर को आयोजित होने वाले कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस सामारोह के बहिष्कार की बात कही गई है। यह बहिष्कार प्रबंधन की भेदभाव नीति को लेकर होगा। स्थापना दिवस सामारोह कोलकाता स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन में होना है। संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि 30 अक्टूबर को हुई सीआईएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अधिकारियों को बतौर उपहार मोबाइल देने की मंजूरी दी है। यह निर्णय कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है। स्थापना दिवस के अवसर पर केवल अधिकारियों को उपहार देने का निर्णय उचित नहीं है। यह निर्णय यह दर्शाता है कि कामगारों की कोल इंडिया की प्रगति में कोई भूमिका नहीं है। पत्र में बीएमएस, एचएमएस, सीटू के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य लोगों के भी हस्ताक्षर हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क