ठेका कंपनी ट्रिपल एस जेवी के कर्मियों को तीन माह से नहीं…- भारत संपर्क
ठेका कंपनी ट्रिपल एस जेवी के कर्मियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, बैठक में दिए आश्वासन के बाद भी मजदूरों को पड़ रहा भटकना, की गई शिकायत, 7 दिसंबर से करेंगे काम बंद हड़ताल
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा में नियोजित ठेका कंपनी ट्रिपल एस जेवी कर्मियों का शोषण कर रही है। बैठक में दिए आश्वासन के बाद भी मजदूरों को वेतन के लिए भटकना पड़ रहा है। कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। जिसकी शिकायत लेकर कर्मी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। 6 दिसंबर तक वेतन भुगतान नहीं होने पर 7 से कामबंद हड़ताल की चेतावनी दी गई है। शिकायत में कर्मियों ने बताया है कि एसईसीएल महाप्रबंधक कुसमुण्डा क्षेत्र के साथ परियोजना प्रबंधक क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कुसमुण्डा क्षेत्र वरि. प्रबंधक (कार्मिक) एवं प्रबंधक (कार्मिक) कुसमुण्डा परियोजना के साथ 26 अक्टूबर 2024 को त्रिपक्षीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 11 नवम्बर 2024 को वेतन भुगतान एस.ई.सी.एल. के द्वारा ट्रिपल एस जेवी के संपूर्ण कर्मियों का तीन माह का अगस्त, सितंबर, अक्टुबर का वेतन भुगतान कर दिया जाएंगा। इसके बाद भी वेतन भुगतान को नहीं किया गया। उक्त कर्मचारियों द्वारा 12 नवंबर को लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल किया गया था, जिसके संबध में बैठक आयोजित किया गया था। धरनास्थल पर एसईसीएल के अधिकारीगण शरद कुमार मल्लिक, क्षेत्रीय कार्मिक कुसमुण्डा क्षेत्र, थाना प्रभारी कुसमुण्डा, अफरीन खान सहित समस्त कर्मियों की उपस्थिति में सहमति बनी कि 19 नवंबर तक समस्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। जो कि आज दिनांक तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने एसईसीएल से आग्रह किया है कि कर्मचारीयों का तीन माह का वेतन एवं ई.पी.एफ. का भुगतान 6 दिसंबर तक किया जाएं। अन्यथा 7 दिसंबर से कामबंद हड़ताल करेंगें। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी एस.ई.सी.एल. प्रबंधन एवं शासन प्रशासन की होगी ।