बॉस के सामने जमीन पर लेटकर कर्मचारियों ने खाई वफादारी की कसम, जहरीले वर्क कल्चर का…
जमीन पर लेटे हुए कर्मचारीImage Credit source: X/@ActualidadRT
चीन का टॉक्सिक वर्क कल्चर एक बार फिर दुनिया के सामने है. यहां के दक्षिणी शहर ग्वांगझोउ से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर दुनिया दंग रह गई है. वीडियो में एक कंपनी के कई कर्मचारियों को अपने मालिक के सामने जमीन पर लेटकर वफादारी की कसम खाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कर्मचारियों के उत्पीड़न और जहरीले वर्क कल्चर को लेकर नई बहस छिड़ गई है.
वायरल हुआ वीडियो ज्यादा साफ तो नहीं है, लेकिन इसमें कर्मचारियों को अपने बॉस के सामने दंडवत होकर फर्श पर लेटे हुए देखा सकता है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. इसमें कई महिला और पुरुष कर्मचारी ऑफिस के गलियारे में फर्श पर औंधेमुंह लेटे हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि सामने बॉस खड़ा है, और कर्मचारी नारा लगा रहे हैं- बॉस किमिंग का ब्रांच में वेलकम है. चाहे हम रहें या मरें, अपने वर्क मिशन को कभी नाकाम नहीं होने देंगे. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही कंपनी के लीगल डिपार्टमेंट ने इस घटना से किनारा कर लिया.
देखिए चीन के जहरीले वर्क कल्चर का वीडियो
👀 20 empleados fueron captados tirados al suelo para saludar a su jefe, en una ciudad china.
🎥 Más videos en Rumble 👉 pic.twitter.com/o0AiAHknCQ
— RT en Español (@ActualidadRT) December 13, 2024
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की लीगल टीम ने बॉस की ऐसी किसी भी चीज में शामिल होने से साफ तौर पर इनकार किया है. वहीं, वीडियो की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठाया है. हालांकि, कंपनी के इनकार के बाद चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर बवाल मचा हुआ है.
वैसे, आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब चीन से ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं. 2019 में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जब टारगेट पूरा न होने पर कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सड़क पर घुटनों के बल चलने की सजा सुनाई थी. वहीं, एक कंपनी ने तो कड़वे करेले खिलवाए थे.