13 साल, 14 फिल्में… Flop पर Flop दे रहे इमरान हाशमी, क्या ‘ग्राउंड जीरो’ से… – भारत संपर्क

0
13 साल, 14 फिल्में… Flop पर Flop दे रहे इमरान हाशमी, क्या ‘ग्राउंड जीरो’ से… – भारत संपर्क
13 साल, 14 फिल्में... Flop पर Flop दे रहे इमरान हाशमी, क्या 'ग्राउंड जीरो' से टूटेगा नाकामी का चक्र?

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी बॉलीवुड के नामी कलाकार हैं, अभी वो लोगों के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. ‘ग्राउंड जीरो’ आज यानी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस फिल्म की कमाल की बात ये है कि ये एक सच्ची घटना पर बनी है. फिल्म के पोस्टर और इसका ट्रेलर सामने आने के बाद से इसको लेकर लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि, काफी लंबे वक्त से इमरान हाशमी ने काफी फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

इमरान हाशमी ‘ग्राउंड जीरो’ में कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि, फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से लोगों ने उन्हें इस तरह के रोल में पसंद किया है. तेजस देऊस्कर की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में की गई है. फिल्म के प्रीमियर के दौरान डायरेक्टर ने इमरान हाशमी की काफी तारीफ भी की है. हालांकि, इससे पहले की बाद की जाए, तो इमरान ने 13 सालों से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं.

UPMSP UP Board Result 2025 Direct Link : यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

लगातार दी फ्लॉप फिल्में

इमरान हाशमी ने पिछली सेमी हिट फिल्म साल 2012 में दी थी, जो कि राज 3 थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता थीं. इस फिल्म के बाद से इमरान ने लगातार 9 फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिसमें ‘रश’, ‘एक थी डायन’, ‘घनचक्कर’, ‘राजा नटवरलाल’, ‘ऊंगली’, ‘मिस्टर एक्स’ जैसी और भी फिल्मों के नाम शामिल हैं. हालांकि, साल 2017 में आई उनकी फिल्म ‘बादशाहो’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप तो नहीं थी, लेकिन कुछ खास कमाल भी नहीं कर पाई थी.

UP Board 10th Result 2025 Direct Link : यूपी बोर्ड के क्लास 10वीं का रिजल्ट यहां देखिए

‘ग्राउंड जीरो’ पर है नजर

इमरान आखिरी बार ए वतन मेरे वतन में दिखे थे, जो कि ओटीटी पर रिलीज हुई थी. हालांकि, इससे पहले उन्होंने सलमान खान के साथ टाइगर 3 में भी दिखे थे, लेकिन इसमें वो लीड रोल में नहीं थे. इन दोनों फिल्मों से पहले साल 2023 में एक्टर की सेल्फी फिल्म आई थी, जो कि डिजास्टर साबित हुई. हालांकि, अब ‘ग्राउंड जीरो’ पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, लोगों को उम्मीद है कि ये फिल्म एक्टर के फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड अब तोड़ देगी.

UP Board 12th Result 2025 Direct Link : यूपी बोर्ड के क्लास 12वीं का रिजल्ट यहां देखिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सादगी से भगवान परशुराम जी का प्रागट्य पर्व मनाने का लिया गया…- भारत संपर्क| *मुनि संघ का जशपुर आगमन, पारंपरिक नृत्य दल से हुआ भव्य स्वागत, जशपुर में…- भारत संपर्क| धोनी की दीवानगी देख हैरान हुआ ये खिलाड़ी, चेपॉक में एंट्री देखने के लिए पित… – भारत संपर्क| ‘मेरी जमीन गिरवी रखकर…’, पोते संग भागकर शादी करने वाली दादी के पति का छलक… – भारत संपर्क| ‘अमित शाह कलयुग के शिव…’ फिर से विवादों में घिरे कथावाचक पंडित प्रदीप…