इमरान हाशमी ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग… शाह बानो केस की कहानी में ये किरदार… – भारत संपर्क

0
इमरान हाशमी ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग… शाह बानो केस की कहानी में ये किरदार… – भारत संपर्क

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपने एक नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि इमरान ने अपनी नई फिल्म का शूटिंग शुरू कर दी है. वो इस वक्त उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों के शहर लखनऊ में फिल्म का शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में इमरान के साथ एक्ट्रेस यामी गौतम भी नजर आएंगीं. इमरान की ये फिल्म काफी चर्चा में हैं.

इमरान और यामी की आने वाली नई फिल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कहानी मशहूर शाह बानो केस पर आधारित होगी. फिल्म में इमरान शाह बानो के पति का रोल निभाएंगे. शाह बानो के पति एक अमीर और जाने-माने वकील हैं, जिनके मामले पर रुख ने राजनीतिक और कानूनी बहस को हवा दी थी.

यामी और इमरान दिखेंगे साथ

फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सुपर्ण वर्मा, जिन्होंने ‘द फैमिली मैन सीजन 2’, ‘राणा नायडू’ और ‘द ट्रायल’ जैसी शानदार वेब सीरीज का निर्देशन किया है, जबकि स्क्रिप्ट रेशु नाथ ने लिखी है, जिन्होंने पहले इलीगल और हीरा मंडी पर काम किया है. ऐसे में इस फिल्म से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं. यामी ने हाल ही में प्रतीक गांधी के साथ फिल्म धूम-धाम में काम किया था. ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था. वहीं इमरान आखिरी बार सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे.

क्या है शाह बानो केस?

बात करें शाह बानो की तो वो मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली थीं. 1978 में उनके पति मोहम्मद अहमद ने 62 साल की उम्र में तलाक देकर उन्हें घर से निकाल दिया था. शाह बानो के 5 बच्चे थे. पति से गुजारा भत्ता पाने का मामला 1981 में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. पति का कहना था कि वो शाह बानो को गुजारा भत्ता देने के लिए बाध्य नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने 1985 में सीआरपीसी की धारा-125 पर फैसला दिया. ये धारा तलाक के केस में गुजारा भत्ता तय करने से जुड़ी है. सुप्रीम कोर्ट ने शाह बानो को गुजारा भत्ता देने के मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था. इस केस को आज भी एक नजीर माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …