उत्तर प्रदेश में जीत से उत्साहित सपा, 2027 के लिए अखिलेश ने दिया 300 पार का… – भारत संपर्क

0
उत्तर प्रदेश में जीत से उत्साहित सपा, 2027 के लिए अखिलेश ने दिया 300 पार का… – भारत संपर्क

सपा प्रमुख अखिलेश यादव.Image Credit source: Facebook
अखिलेश यादव आज सवेरे से ही बधाई ले रहे थे. सैफई में पहले अपने घर पर समाजवादी पार्टी नेताओं से मिले. फिर घर के बगल में बने पार्टी ऑफिस पहुंच गए. यहां कई जिलों के पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. वैसे तो उन्होंने सिर्फ मैनपुरी के नेताओं को ही बुलाया था. मैनपुरी की करहल सीट से वे पिछली बार विधायक चुने गए थे. कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद से उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.
आज या कल में विधानसभा अध्यक्ष से मिल कर वे इस्तीफा भी दे देंगे. इसके बाद वे दिल्ली चले जाएंगे. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से अखिलेश यादव बहुत खुश हैं. इसके लिए उन्होंने बैठक में आए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. पर लगे हाथ उन्होंने अगला लक्ष्य भी दे दिया. अखिलेश यादव ने कहा ये तो बस शुरुआत है. आगे असली लड़ाई है.
संसदीय चुनावों में समाजवादी पार्टी ने अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. इससे उत्साहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा है कि पार्टी का अगला निशाना और लक्ष्य 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावो में बनाने का रहेगा. इसलिए अभी से 2027 की तैयारी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जोर-जोर से जुट जाए. उन्होंने कहा कि इस बार हमें तीन सौ विधायकों के साथ 2027 में यूपी में सरकार बनाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 बच्चे… स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड के खातिर किया बड़ा काम – भारत संपर्क| *breaking news:- 2 लाख 69 हजार रु का गबन करने के आरोपी को पुलिस ने किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म में 10 हजार की जिद पर विवाद… लड़की वालों ने बारात को ब… – भारत संपर्क| बिहार में फ्रंटफुट पर खेलेगी कांग्रेस, तेजस्वी को दिल्ली बुलाकर दिए संकेत| छत्तीसगढ़ में मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी – भारत संपर्क न्यूज़ …