ENG vs SA: इंग्लैंड ने अपनी लापरवाही से गंवाया बड़ा मौका, क्विंटन डी कॉक ने… – भारत संपर्क

क्विंटन डी कॉक ने जड़ दी टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी. (Photo: AFP)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 की दो टीम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला हुआ. सेंट लूसिया में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने एक बड़ी लापरवाही की, जिसकी वजह से खतरनाक दिख रहे क्विंटन डी कॉक आउट होते-होते रह गए. साउथ अफ्रीका की टीम बिना विकेट गंवाए 76 रन बनाकर तेजी से आगे बढ़ रही थी. डी कॉक इंग्लैंड के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे. तभी 9वें ओवर में उन्होंने आदिल रशीद की गेंद पर बड़ी हिट लगाने के चक्कर में मार्क वुड को कैच थमा दिया. वुड ने अपनी लापरवाही इस आसान मौके को गंवा दिया. उन्होंने कैच तो पकड़ा लेकिन अंपायर ने इसे मैदान से छू जाने के कारण आउट नहीं दिया. इस कैच पर थोड़ी देर बहस भी हुई.
डी कॉक के कैच पर बहस
साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बहुत मजबूत शुरुआत की थी. इंग्लैंड को दूर-दूर तक विकेट का मौका नजर नहीं आ रहा था. इस बीच आदिल रशीद ने 58 रन बनाकर खेल रहे डी कॉक को अपनी फिरकी में फंसा लिया. उन्होंने लेग साइड पर लंबी हिट मारी और ये मार्क वुड के हाथों में जा गिरी. उन्होंने कैच भी पकड़ लिया, लेकिन इसे पूरा करते-करते गेंद उनकी उंगली के बीच से मैदान को छू गई.
ये भी पढ़ें
🚨 A big moment…
Rashid thinks he has the vital wicket of Quinton de Kock, caught at deep backward square leg by Mark Wood on 5️⃣8️⃣.
The third umpire has had a look though and given it NOT OUT. He thinks it’s burst through the hands of Wood to touch the ground.
What do we pic.twitter.com/vcMBmU7HQ9
— England Cricket (@englandcricket) June 21, 2024
इंग्लैंड की टीम इस महत्वपूर्ण विकेट को सेलिब्रेट भी करने लगी थी. इस बीच डी कॉक असंतुष्ट दिखे और उन्होंने अंपायर से बात की. इसके बाद अंपायर ने थर्ड अंपायर के पास रेफर कर दिया. थर्ड अंपायर ने पाया कि कैच क्लीन नहीं था. वुड के दो उंगलियों के बीच से गेंद मैदान को छू रही थी, जिसके बाद अंपायर ने नॉटआउट दिया. एक लापरवाही से इंग्लैंड की टीम को निराशा हाथ लगी.
डी कॉक ने जड़ी सबसे तेज फिफ्टी
क्विंटन डी कॉक ग्रुप स्टेज के दौरान अमेरिका में काफी संघर्ष कर रहे थे. वेस्टइंडीज पहुंचते ही वो फॉर्म में आ गए हैं. सुपर-8 के पहले मुकाबले में उन्होंने यूएसए के खिलाफ 40 गेंद में 74 रनों की शानदार पारी खेली थी. अपने दूसरे मैच में भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 38 गेंद में 171 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 22 गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया था, जो इस टूर्नामेंट संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी है. इसके पहले यूएसए के एरॉन जोन्स ने भी कनाडा के खिलाफ 22 गेंद में फिफ्टी जड़ी थी.