ENG vs USA: शान से सेमीफाइनल में इंग्लैंड, क्रिस जॉर्डन जॉस बटलर के दम पर अ… – भारत संपर्क

0
ENG vs USA: शान से सेमीफाइनल में इंग्लैंड, क्रिस जॉर्डन जॉस बटलर के दम पर अ… – भारत संपर्क

मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने अपने खिताब की बचाव की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जॉस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में अमेरिका को सिर्फ 11 ओवरों के अंदर 10 विकेट से रौंद दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई. इंग्लैंड की जीत के स्टार कप्तान बटलर, तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन और स्पिनर आदिल रशीद रहे, जिन्होंने अमेरिका की एक नहीं चलने दी.
बारबडोस के ब्रिजटाउन में खेले गए ग्रुप-2 के इस मुकाबले में अमेरिका ने पहले बैटिंग की लेकिन पूरी टीम सिर्फ 115 रन पर ढेर हो गई. उसकी ओर से कोई नीतिश कुमार, कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका. पारी के पहले ओवर में ही टीम ने ओपनर एंड्रीस गाउस का विकेट गंवाया, जबकि आखिरी ओवर में तो 4 विकेट ही गिर गए.
रशीद का जाल, जॉर्डन का हैट्रिक वाला कमाल
अमेरिका का ये हाल करने में अहम भूमिका निभाई आदिल रशीद ने. दिग्गज लेग स्पिनर रशीद ने अमेरिका के दो सबसे अहम बल्लेबाज, ऐरन जोंस और नीतिश कुमार के विकेट लेकर बड़े स्कोर की उम्मीदों को झटका दिया. फिर जब अमेरिका का बड़े स्कोर तक पहुंचना असंभव हो गया था, तब आखिरी ओवर में जॉर्डन ने हैट्रिक समेत 4 विकेट लेकर पूरी टीम को 115 रनों पर ढेर कर दिया. वो इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.
(खबर अपडेट हो रही है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एयरपोर्ट पर IT अफसर की कार पर गिरा रूफ टॉप, MP में पहली बारिश में बड़ा हादस… – भारत संपर्क|  Raigarh News: रायगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद…- भारत संपर्क| Raigarh News: तेज रफ्तार रेत लोड ट्रैक्टर ने बाईक सवार को…- भारत संपर्क| MP: प्राइवेट पार्ट पर मारी 100 लात, पत्थर से भी कुचला; 2500 रुपये के लिए दो… – भारत संपर्क| मरीन ड्राइव पर पैर फिसलने समुद्र में गिरी महिला, मुंबई के “सिंघम टीम” ने ऐसे बचाई जान…