IND vs ENG: पढ़ाई-लिखाई में टीम इंडिया के कप्तान से भी जीरो हैं इंग्लैंड के… – भारत संपर्क

0
IND vs ENG: पढ़ाई-लिखाई में टीम इंडिया के कप्तान से भी जीरो हैं इंग्लैंड के… – भारत संपर्क

शुभमन गिल और बेन स्टोक्सImage Credit source: PTI
भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से 5 टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होगी. सीरीज में अभी वक्त है लेकिन उससे पहले इसको लेकर चर्चा हो रही है. इसकी खास वजह है- टीम इंडिया के नए कप्तान का चुनाव. फिलहाल तो स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ही इस रेस में आगे नजर आ रहे हैं. अगर गिल ही कप्तान बनते हैं तो उनके सामने होंगे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स. वैसे तो दोनों का मुकाबला मैदान पर ही है और यहां कोई किसी से कम नहीं है. मगर बात पढ़ाई-लिखाई की करें तो दोनों में से कौन आगे है?
पिछले कुछ दिनों से लगातार शुभमन गिल को लेकर चर्चा बनी हुई है. चर्चा यही है कि वो टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान होंगे. इसको लेकर अगले कुछ दिनों में ऐलान होना तय है और अगर ये खबर सच साबित होती है तो गिल की कप्तानी का कार्यकाल शुरू होगा सीधे इंग्लैंड दौरे से. भारत के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण दौरों में से एक इंग्लैंड सीरीज के साथ गिल की कप्तानी की परीक्षा शुरू होगी. इस परीक्षा में गिल पास होंगे या नहीं, इसका फैसला 20 जून के बाद ही पता चलेगा.

कितना पढ़े-लिखे हैं शुभमन गिल?
इन दोनों ही खिलाड़ियों की काबिलियत पर किसी को संदेह नहीं है और दोनों क्रिकेट स्किल्स के मामले में हाई लेवल पर हैं. मगर शिक्षा के मामले में दोनों में से कौन आगे है? छोटी उम्र में ही लगातार क्रिकेट खेलने के कारण जिस तरह कई खिलाड़ियों की पढ़ाई छूट जाती है, कुछ ऐसा ही इन दोनों के साथ भी हुआ. टीम इंडिया के संभावित कप्तान शुभमन गिल की बात करें पंजाब से आने वाले गिल ने सिर्फ 10वीं कक्षा तक की ही पढ़ाई की है. इसके बाद से ही उन्होंने पूरा ध्यान खेलने पर लगा दिया और स्कूल छोड़ दिया था.
आगे हैं स्टोक्स या रह गए पीछे?
तो क्या बेन स्टोक्स इस मामले में शुभमन गिल से पीछे हैं? या स्टोक्स के पास ज्यादा स्कूली-कॉलेज शिक्षा है? इन दोनों का ही जवाब है- नहीं. न तो स्टोक्स ने गिल से ज्यादा पढ़ाई की है और न ही वो उनसे कम पढ़े-लिखे हैं. न्यूजीलैंड मूल के स्टोक्स जब अपने माता-पिता के साथ न्यूजीलैंड से इंग्लैंड शिफ्ट हुए थे. यहां उन्होंने स्कूल जॉइन किया लेकिन 16 साल की उम्र में फिजिकल एजुकेशन में GCSE पूरा किया. इंग्लैंड में GCSE को जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को कहा जाता है, जो भारत में 10वीं क्लास के बराबर ही है. बस फर्क इतना है कि स्टोक्स ने सिर्फ 1 सब्जेक्ट में ये पूरा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क| युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा सुधार की नींव: अब हर छात्र को मिल रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक – भारत संपर्क न्यूज़ …