डरा रहा था इंग्लैंड का गेंदबाज, रोहित शर्मा ने सबक सिखाने में एक सेकेंड नही… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा का कमाल शॉट (फोटो-पीटीआई)
धर्मशाला के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले ही दिन जीत के इरादे जाहिर कर दिए हैं. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 218 रनों पर थमी और दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 58 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, दूसरी ओर रोहित शर्मा 52 रन पर नाबाद लौटे. शुभमन गिल भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें खेल के पहले दिन कुलदीप यादव और अश्विन की कमाल गेंदबाजी दिखाई दी वहीं जायसवाल और रोहित ने भी रंग जमाया. भारतीय कप्तान ने तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की रफ्तार का मजाक भी बना दिया.
रोहित ने मार्क वुड का मजाक बनाया
मार्क वुड अपनी तेज रफ्तार गेंदों के लिए जाने जाते हैं. धर्मशाला में भी उन्होंने यही दिखाया. लेकिन रोहित के पास उनकी रफ्तार भरी गेंदों का पूरा जवाब था. रोहित शर्मा को मार्क वुड ने तेज बाउंसर फेंकी. गेंद रोहित के हेलमेट की तरफ आई और भारतीय कप्तान ने कमाल का पुल शॉट खेल उसे बाउंड्री पार पहुंचा दिया. रोहित ने इस गेंद पर 6 रन बटोरे और उसके बाद ये खिलाड़ी क्रीज पर सेट हो गया. रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और दिन का खेल खत्म होने तक वो क्रीज पर डटे रहे.
When Rohit pulls, there’s only one result 👑🔥#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/6ozWGrj9u0
— JioCinema (@JioCinema) March 7, 2024
यशस्वी ने भी दिखाया दम
रोहित के साथ-साथ उनके ओपनिंग पार्टनर ने भी कमाल खेल दिखाया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए शानदार अर्धशतक जमाया. जायसवाल ने 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 58 गेंदों में 57 रन बनाए. जायसवाल ने शोएब बशीर के एक ही ओवर में तीन छक्के लगाए. हालांकि वो इसी गेंदबाज के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के फेर में अपना विकेट दे बैठे. वैसे पहले दिन टीम इंडिया के ही नाम रहा अब देखना ये है कि दूसरे दिन टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है?