संत शिरोमणि नामदेव महाराज का ज्ञानोदय दिवस 14 फरवरी बसंत…- भारत संपर्क

0
संत शिरोमणि नामदेव महाराज का ज्ञानोदय दिवस 14 फरवरी बसंत…- भारत संपर्क




संत शिरोमणि नामदेव महाराज का ज्ञानोदय दिवस 14 फरवरी बसंत पंचमी को, महा आरती एवं पूजन कार्यक्रम आयोजित – S Bharat News























बिलासपुर । बसंत पंचमी 14 फरवरी को संत शिरोमणि नामदेव महाराज जी का ज्ञानोदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी श्री नामदेव फाउंडेशन एवं नामदेव समाज बिलासपुर के द्वारा ज्ञानोदय दिवस के अवसर पर संत शिरोमणि नामदेव महाराज की महाआरती पूजा अर्चना की जाएगी, एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा । श्री नामदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष एनपी नामदेव तथा सचिव दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने समाज के प्रबुद्ध जनों से अपील करते हुए कहा है कि 14 फरवरी दिन बुधवार को नामदेव सामुदायिक भवन नूतन चौक सरकंडा में आयोजित महाआरती एवं पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। 14 फरवरी दिन बुधवार को प्रातः 9:00 बजे गोडपारा दर्जी मंदिर में संत शिरोमणि नामदेव जी की प्रतिमा पर पूजन कार्यक्रम तथा
प्रातः 9:30 बजे संत नामदेव सामुदायिक भवन नूतन चौक सरकंडा में महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क