साथियों की मौत से बौखलाया हिजबुल्लाह, इजराइल पर किया पलटवार, दागे दर्जनों राकेट |… – भारत संपर्क

0
साथियों की मौत से बौखलाया हिजबुल्लाह, इजराइल पर किया पलटवार, दागे दर्जनों राकेट |… – भारत संपर्क
साथियों की मौत से बौखलाया हिजबुल्लाह, इजराइल पर किया पलटवार, दागे दर्जनों राकेट

‘हिजबुल्लाह’ के नेता हसन नसरुल्लाह

रविवार को लेबनान के हिजबुल्लाह ने कहा कि एक दिन पहले इजरायली हमलों के बाद उत्तरी इजरायल में हमने दर्जनों रॉकेट दागे थे. हिजबुल्लाह ने बतया कि उसने सुबह सीमा से आठ किलोमीटर (पांच मील) दूर इजरायली गांव मेरोन पर दर्जनों “कत्यूषा-रॉकेट” लॉन्च किए थे. मेरोन एक प्रमुख वायु नियंत्रण अड्डे का घर है जिसे ईरान समर्थित समूह ने वर्ष की शुरुआत से कई बार उसे निशाना बनाया गया है. हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने दक्षिण में गांवों और नागरिकों के घरों के खिलाफ इजरायली हमलों के जवाब में उसने ये कार्यवाही की है.

दरअसल लेबनान के खारबेट सेल्म गांव में इजरायली हवाई हमलों से तीन नागरिकों की मौत हो गई थी. इस हवाई हमले में आवासीय क्षेत्र के कई लोग घायल हो गयें और 5 लोगों की मौत हो गए थें. हालांकि सभी घायलों को इलाज के लिए टेब्रिन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. उत्तरी इज़राइल में सायरन बजने के बाद, लगभग 35 राकेट लॉन्च किए गए, इजरायली सेना ने रविवार को कहा, लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर आ रही राकेट की पहचान कर ली गई थी, जिनमें से कई हमलावर राकेट को रोक दिया गया था. बयान में कहा गया है, कि इजरायली वायु सेना ने रात के दौरान हिजबुल्लाह बुनियादी ढांचे पर हमला किया है.

पहले इजराइल ने किए थेहवाई हमले

आपको बता दें, इजराइल ने शनिवार को दक्षिणी लेबनान के नौ कस्बों और गांवों में 15 हवाई हमले किए थे. जिसमें 14 स्थानों को निशाना बनाया गया था. इजराइल ने हमलें में 55 तोपखाने गोले दागे थे, जिसमें 8 मकान नष्ट हो गए और 28 से भी ज्यादा लोग घयल हो गए थे. इसी हमलें की जवाबी कार्रवाई में हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने अल-रामथा, अल-मलिकियाह, ज़ेबदीन, हुनिन और अल-बगदादी सहित कई इजरायली सैन्य स्थलों पर हमले किए है.

ये भी पढ़ें

हमास इजराइल युद्ध के बाद बढ़ी तकरार

जानकारी के लिए आपको बता दे, लेबनान-इजराइल सीमा पर तब से तनाव बढ़ गया है, जब से लेबनानी समूह हिजबुल्लाह ने इज़राइल पर हमास के हमले का समर्थन किया था. और समर्थन करते हुए हिजबुल्लाह ने इज़राइल पर दर्जनों रॉकेट दागे दिए थे, जिसके बाद इजराइल ने भरी गोलीबारी की. लेबनानी सुरक्षा सूत्रों की मानें तो हिजबुल्लाह और इज़राइल के बीच चल रहे तनाव में लेबनानी के 348 लोग मारे गए हैं, जिनमें 231 हिजबुल्लाह के सदस्य हैं और 69 नागरिक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में…- भारत संपर्क