निगम में मिली एंट्री, जिला पंचायत में प्रवेश का इंतजार- भारत संपर्क

0



निगम में मिली एंट्री, जिला पंचायत में प्रवेश का इंतजार

कोरबा । सत्ता परिवर्तन के बाद 10 साल के लंबे इंतजार के उपरांत नगर निगम कोरबा के सामान्य सभा की बैठक में शामिल होने मीडिया और आमजन को महापौर सभापति की विशेष पहल से प्रवेश मिल गया। दूसरी तरफ जिला पंचायत में इस व्यवस्था का अभी भी इंतजार है। जिला पंचायत में भी भाजपा की सत्ता होने के बाद अब मीडिया की निगाहें जिला पंचायत पर टिकी हुई हैं। ग्राम पंचायतों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन होता है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित जनप्रतिनिधि सीधे अपने क्षेत्र के अधीन आने वाले ग्राम पंचायतों में व्याप्त समस्याओं ,योजनाओं के क्रियान्वयन में खामियों को लेकर जनता की आवाज बनकर जिला पंचायत की सामान्य सभा में उन मुद्दों को प्रमुखता से रखते हैं। नगर निगम की सामान्य सभा की कार्रवाई में मीडिया की एंट्री ,मौजूदगी के बाद निर्वाचित पार्षदों ने पहले ही सामान्य सभा में काफी दमदारी ,पूरी ऊर्जा से सदन में अपनी बात रखी, लेकिन हाल ही में जिला पंचायत के पहले सामान्य सभा जो नगर निगम के सामान्य सभा से 3 दिन पूर्व 24 मार्च को संपन्न हुई उसमें मीडिया को प्रवेश तो दूर जनसंपर्क के माध्यम से बैठक पूर्व इसकी सूचना तक प्रसारित नहीं की गई। हालांकि सामान्य सभा संपन्न होने के उपरांत जरूर समाचार जारी किया गया। अब सवाल यह उठता है आखिर अफसरों को जनप्रतिनिधियों की बैठक में उनकी इच्छानुरूप मीडिया की मौजूदगी से कैसा भय ? क्या शासन द्वारा जिले के पंचायतों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में इतनी खामियां हैं कि सामान्य सभा में अधिकारियों को मीडिया की मौजूदगी में सदन में जवाब देना मुश्किल हो रहा निरुत्तर हो रहे ?या फिर मीडियाकर्मियों की बढ़ती तादात को देखते हुए सामान्य सभा में उनकी मौजूदगी से व्यवस्थाएं बिगडऩे का डर है? बहरहाल जो भी निगम के सामान्य सभा में एंट्री पा चुकी मीडिया जिला पंचायत की सामान्य सभा में एंट्री का इंतजार कर रही है। अब देखना यह है कि यह इंतजार जल्द खत्म होगा या फिर अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सुझाव,इच्छाओं को खारिज कर जिला पंचायत की सामान्य सभा से मीडिया को दूर ही रखेंगे।

Loading






Previous articleचैत्र नवरात्रि पर सर्वमंगला मंदिर में लग रहा भक्तों का रेला, 7150 मनोकामना ज्योति कलश किए गए हैं प्रज्वलित
Next articleरामपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या, ग्रामीणों को करना पड़ रहा समस्याओं का सामना, विधायक ने नई लाइन बिछाने कलेक्टर को लिखा पत्र

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क