गाजा जंग में ‘नए प्लेयर’ की एंट्री, हमास के लड़ाकों ने ध्वस्त हो चुके सुरंग नेटवर्क… – भारत संपर्क

0
गाजा जंग में ‘नए प्लेयर’ की एंट्री, हमास के लड़ाकों ने ध्वस्त हो चुके सुरंग नेटवर्क… – भारत संपर्क

गाजा में इतनी तबाही करने के बाद भी इजराइल हमास पर काबू नहीं कर पाया है. उल्टा हमास लगातार हमले करके इजराइल को दहला रहा है. हमास लड़ाकों ने फिर से सुरंग नेटवर्क ठीक कर लिया है. जिससे वो इजराइल पर बड़ा हमला करने की फिराक में है. इस बीच उसे हिज्बुल्लाह और दूसरे मिलिशिया गुटों का साथ मिल गया है. गाजा में कई ईरानी प्रॉक्सी के लड़ाके पहुंच गए हैं जो इजरायल के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं.

जिस वक्त शरणार्थी कैंप में बम फटे उस वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे. बमबारी इतनी ज्यादा थी कि लोग जान बचाने के लिए भाग भी नहीं पाए. जिस अस्पताल के पास हमला हुआ उस अस्पताल का नाम अमीरात हॉस्पिटल है. घायलों को वहीं भर्ती कराया गया. कई घंटे तक इसी तरह के हालात बने रहे. लाशें सड़कों पर पड़ी रही. लोग चिल्लाते रहे और बम बरसते रहे.

इतनी तबाही के बाद भी हमास पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है बल्कि वो और ज्यादा विध्वंसक होकर हमले कर रहा है. यहां तक कि हमास ने तबाह की गई सुरंगों को दोबारा ठीक कर लिया है. हमास का दावा है कि उसने 100 से ज्याददा सुरंगों को ठीक किया है अब वहीं से हमले किए जा रहे हैं. इजरायल के रिहायशी इलाकों पर रॉकेट दागे जा रहे हैं. हमास लडाकों ने आईडीएफ के टैंक और आर्मर्ड व्हीकल को भी निशाना बनाया. इसके अलावा हमास की ताकत बढ़ाने के लिए हिज्बुल्लाह लगातार अपने लड़ाके भेज रहा है.

सीरिया और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले

हिज्बुल्लाह के लड़ाके सीरिया और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहे हैं. अब गाजा भी जा पहंचे हैं. आईडीएफ ने दावा किया है कि हिज्बुल्लाह ने इमाम हुसैन नाम की ब्रिगेड को गाजा भेजा है जिसके लड़ाके सीरिया में सक्रिय थे. इमाम हुसैन ब्रिगेड के लड़ाके अब इजरायल पर रॉकेट दाग रहे हैं. जिन्हें स्पेशल ट्रेनिंग देकर भेजा गया है. गाजा जंग में नए प्लेयर की एंट्री से इजराइल की नींद उड़ गई है. क्योंकि उसे अब हमास-हिज्बुल्लाह के अलावा एक और मिलिशिया गुट से लड़ना पड़ेगा.

हमास कमजोर होने के बाद भी हमलावर

यानी इजराइल के हमलों से हमास कमजोर होने के बाद भी हमलावर है क्योंकि उसकी मदद हिज्बुललाह जैसे ईरानी प्रॉक्सी कर रहे हैं. दूसरी तरफ टनल नेटवर्क फिर से एक्टिव हो गया है यानी अब जंग और लंबी चल सकती है. ऐसे में इजराइल को नए सिरे से रणनीति बनानी होगी. नहीं तो हमास और दूसरे ईरानी मिलिशिया को काबू कर पाना बेहद मुश्किल है.

(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क